SBSP ओपी राजभर बोले- अपना दल (कमेरावादी) सपा से अलग हो गया, बस तलाक बाकी
इस बीच एनडीए के साथी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) चीफ ओम प्रकाश राजभर का एक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अपना दल (कमेरावादी) सपा से अलग हो गया है, बस तलाक बाकी है.
ADVERTISEMENT

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. समाजवादी पार्टी गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. अपना दल (कमेरावादी) की नेत्री और विधायक पल्लवी पटेल सपा पर राज्यसभा चुनाव को लेकर भड़क गई हैं. पल्लवी पटेल ने ऐलान कर दिया है कि वह सपा कैंडिडेट को राज्यसभा चुनाव में वोट नहीं करेंगी. इस बीच एनडीए के साथी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) चीफ ओम प्रकाश राजभर का एक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अपना दल (कमेरावादी) सपा से अलग हो गया है, बस तलाक बाकी है. साथ ही राजभर ने कहा कि पल्लवी पटेल के बयान का हम स्वागत करते हैं, उन्होंने जो कहा है, बहुत सही कहा है.









