शर्म आती है कि हम जनप्रतिनिधि हैं... अपनी ही सरकार पर बरसे भाजपा विधायक विनोद अवस्थी, खूब सुनाया!
UP News: बीजेपी विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. सपा चीफ अखिलेश यादव ने गलत पोस्ट डिलीट किया है, जिसकी चर्चा है. रामपुर सांसद मोहिबुल्ला नदवी पर दिल्ली में भीड़ उकसाने का आरोप है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: यूपी Tak के खास शो 'आज का यूपी' में हम सूबे की उन तीन बड़ी खबरों का विश्लेषण लेकर आए हैं जिन्होंने हलचल मचा रखी है. सबसे पहले बात लखीमपुर खीरी से बीजेपी विधायक विनोद शंकर अवस्थी की, जिन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल देख अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. दूसरी खबर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के उस एक्स (ट्वीट) से जुड़ी है, जिसे उन्होंने फजीहत से बचने के लिए आनन-फानन में डिलीट कर दिया. वहीं, तीसरी खबर रामपुर के सांसद मोहिबुल्ला नदवी की है जो दिल्ली के तुर्कमान गेट पर अतिक्रमण हटाने के दौरान पहुंचे और अब उकसाने के आरोपों में घिरते नजर आ रहे हैं.









