लेटेस्ट न्यूज़

कंधे दबाने लगा, बोला आओ बैक क्रैक कर देता हूं फिर सेक्सुअली... नोएडा की 17 साल की शूटर को कोच ने होटल रूम में किया असॉल्ट!

यूपी तक

फरीदाबाद में एक नेशनल लेवल की नाबालिग शूटर के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. आरोप है कि शूटिंग कोच अंकुश भारद्वाज ने मैच के बाद परफॉर्मेंस रिव्यू करने के बहाने खिलाड़ी को होटल बुलाया और वहां उसका यौन शोषण किया.

ADVERTISEMENT

सांकेतिक तस्वीर :AI Generated
सांकेतिक तस्वीर :AI Generated
social share

नोएडा की एक नाबालिग लड़की शूटर ने शूटिंग कोच अंकुश भारद्वाज पर कमरे में बुलाकर बैड टच और बेड पर जबरदस्ती लिटाने का आरोप लगाया है. नाबालिग शूटर का कहना है कि जब उसने कोच अंकुश भारद्वाज की बात नहीं मानी तो उसने पीड़िता का करियर बर्बाद करने की भी धमकी दी. इस वजह से वह कई दिनों तक शांत रही. लेकिन इस घटना के करीब 21 दिन बाद पीड़िता ने अपनी मां को सारी सच्चाई बताई. इसके बाद 6 जनवरी को फरीदाबाद के एनआईटी महिला पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई.

यह भी पढ़ें...