इजरायल-हमास की जंग को लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव ने रखा अपना स्टैंड, BJP को भी घेरा, जानें

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Politics: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग को लेकर अपनी बात रखी है. सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा है कि इस मामले पर समाजवादियों का हमेशा से जो पक्ष रहा है, आज भी उनका वही पक्ष है.

सपा चीफ अखिलेश यादव ने इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच जारी जंग को लेकर कहा कि,  हम जंग के खिलाफ हैं. यह लंबी लड़ाई है. ये लड़ाई कोई आज की नहीं है. इसका बहुत पुराना इतिहास है. अखिलेश यादव ने आगे कहा, “समाजवादियों का हमेशा से जो पक्ष रहा है, जो सिद्धांत रहा है, वह आज भी है, हमारा पक्ष है कि किसी का नुकसान न हो.”

BJP घबरा रही है- अखिलेश यादव

इस दौरान सपा चीफ अखिलेश यादव ने भाजपा पर भी निशाना साधा और सीटों को लेकर भी बात की. अखिलेश यादव ने कहा, “जब साथ आने की बात हो गई है तो सीटों का मसला बड़ा नहीं है. जब प्रदेश में चुनाव आएगा तो बात होगी. जब गठबंधन हो गया है तो अब कोई बड़ी बात नहीं है.” इस दौरान सपा चीफ ने भाजपा को लेकर कहा कि बीजेपी का सफाया हो गया है. बीजेपी को इस बात की घबराहट है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

लोकनायक जेपी को प्लास्टिक से क्यों ढका गया- अखिलेश

अखिलेश ने इस दौरान कल यानी बुधवार के दिए हुए प्रदर्शन को लेकर भी अपनी बात रखी. अखिलेश ने कहा, JPNIC पर कल जो हुआ, उसमें सरकार की नियत क्या थी? जो लोग सरकार का समर्थन करते हैं, वह लोग भी कल यह बात कर रहे थे कि इन्हें क्या सूझी जो सपाइयों को रोक दिया.  लोकनायक जेपी को प्लास्टिक से ढकना, टीन शेड लगा देना, गंदगी रखना, आखिर सरकार की मंशा क्या थी?

अखिलेश ने आगे कहा कि अगर सरकार के पैसे का नुकसान हो रहा है, तो जनता का नुकसान हो रहा है. सरकार ने रिवर फ्रंट और JPNIC को बर्बाद किया है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT