अमेठी से जीत कर 2024 में राहुल गांधी डंके की चोट पर बनेंगे PM -कांग्रेस नेता का बड़ा दावा
राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा के बाद अब देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहुंच गई है.…
ADVERTISEMENT
राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा के बाद अब देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहुंच गई है. इसको लेकर पार्टी के नेताओं के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी को 2024 में पीएम बनना चाहिए. वहीं पवन खेड़ा के इस बयान यूपी कांग्रेस में प्रयाग प्रांत के अध्यक्ष अजय राय ने भी समर्थन किया है.
अजय राय ने कहा कि 2024 में जरूर बनेंगे राहुल गांधी देश के पीएम बनेंगे और अमेठी से पचासी परसेंट वोट पाकर जीत भी हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनना ही होता तो 2009-2014 की वाली सरकार में ही बन गए होते. उनको पद का लालच नहीं है, लेकिन इस बार वह डंके की चोट पर प्रधानमंत्री बनेंगे.
कांग्रेस के प्रयाग प्रांत अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी में मीडिया से बात करते हुए बड़ा ऐलान भी किया. उन्होंने कहा कि 3 जनवरी को गाजियाबाद पहुंचने वाली राहुल गांधी कि भारत जोड़ों यात्रा में वह लाखों की संख्या में पहुंचकर शिरकत करेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया की तरफ से भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए जारी की गई एडवाइजरी पर अजय राय ने कहा कि राजस्थान में क्यों नहीं रोकी जा रही है जन आक्रोश यात्रा? राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से भारतीय जनता पार्टी डरी हुई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अजय राय ने हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ के बयान कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा को फायदा हो रहा है. इस बयान पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा नफा-नुकसान के लिए नहीं, बल्कि नफरत मिटाने के लिए है. नफा-नुकसान भारतीय जनता पार्टी करे. वहीं अपने भाई अवधेश राय हत्याकांड में मुख्य गवाह और मुख्तार अंसारी के खिलाफ केस लड़ने के चलते अजय राय खुद को और अपने परिवार पर जान का खतरा भी बताया. अजय राय ने कहा कि अगर उनके साथ कुछ होता है तो उसके लिए योगी सरकार जिम्मेदार होगी.
यूपी निकाय चुनाव में सपा करेगी कमाल -मैनपुरी में अखिलेश यादव ने कर दिया ये ऐलान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT