लेटेस्ट न्यूज़

उधर बिहार में नीतीश कुमार ने CM पद की शपथ ली और इधर एक्टिव होकर अखिलेश यादव ने 5 सालों वाली बात कह दी

यूपी तक

जदयू मुखिया नीतीश कुमार ने बिहार के सीएम के रूप में दसवीं बार शपथ ली है. इस समारोह में पीएम मोदी समेत तमाम बड़े नेता शामिल हुए. नीतीश कुमार के शपथ लेने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उन्हें बधाई दी है.

ADVERTISEMENT

Photo: Nitish Kumar and Akhilesh Yadav
Photo: Nitish Kumar and Akhilesh Yadav
social share
google news

जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने गुरुवार को रिकॉर्ड दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जैसे कई बड़े नेता मौजूद रहे. भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और पार्टी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी इस समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. नीतीश कुमार के शपथ लेने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उन्हें बधाई दी. 

अखिलेश यादव ने पोस्ट करते हुए कहा, "श्री नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई. आगामी पांच सालों तक अपनी मूल समाजवादी विचारधारा पर आधारित स्वतंत्र शासन व्यवस्था चलाने और जनहितकारी सकारात्मक कार्य करने के लिए शुभकामनाएं!"

बिहार की नई सरकार में कौन-कौन बना मंत्री?

बता दें कि इस नए मंत्रिमंडल में सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी शपथ ली. पिछली सरकार में भी दोनों उपमुख्यमंत्री थे. इनके अलावा जेडीयू के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव, मशहूर निशानेबाज श्रेयसी सिंह और रमा निषाद जैसे नए चेहरों को भी कैबिनेट में शामिल किया गया. तीन मंत्री राज्य विधान परिषद के सदस्य हैं, जिनमें अशोक चौधरी, दिलीप जायसवाल और संतोष कुमार सुमन शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी (एलजेपीआरवी) और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी (आरएलएम) से कोई भी सदस्य इस कैबिनेट में शामिल नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें...

शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री जैसे एन चंद्रबाबू नायडू (आंध्र प्रदेश) और योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश) भी मौजूद थे. पीएम मोदी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि यह "समर्पित नेताओं की एक शानदार टीम है, जो बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी." 

ये भी पढ़ें: अपने करीबी विधायक के निधन की खबर पर अस्पताल पहुंचे अखिलेश यादव, नम आंखो से सुधाकर सिंह को दी विदाई

    follow whatsapp