डिंपल यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए किया रोडशो और इधर पुलिस ने दर्ज कर लिया केस, आखिर क्यों हुआ ये मुकदमा?
Dimple Yadav News: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी सांसद डिंपल यादव के खिलाफ एक रोडशो के दौरान सरकारी आदेशों के उल्लंघन के आरोप में एक मामला दर्ज किया गया है.
ADVERTISEMENT

Dimple Yadav News: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी सांसद डिंपल यादव के खिलाफ एक रोडशो के दौरान सरकारी आदेशों के उल्लंघन के आरोप में एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, उप निरीक्षक आलोक कुमार सिंह की तहरीर के आधार पर इनायत नगर पुलिस थाने में अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं और सांसद डिंपल यादव के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पुलिस ने बताया कि शिकायत में रोडशो के दौरान अनुमति से अधिक वाहनों के उपयोग सहित सरकारी आदेशों के उल्लंघन का आरोप है. मिल्कीपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) श्रीयश त्रिपाठी ने कहा, 'सपा नेता डिंपल यादव के नेतृत्व में यहां गुरुवार को आयोजित रोडशो के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है.'
उन्होंने बताया कि रोडशो कुमारगंज से मिल्कीपुर तक निकाला गया और उसके कारण रायबरेली राजमार्ग के दोनों लेन पर यातायात जाम हो गया. उन्होंने कहा कि रोडशो में भारी भीड़ थी, जिससे क्षेत्र में व्यवधान उत्पन्न हुआ. अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को मतों की गिनती होगी.
आपको बता दें कि मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए भाजपा ने चन्द्रभानु पासवान जबकि सपा ने फैजाबाद (अयोध्या) सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि मायावती के नेतृत्व वाली बसपा ने इस उपचुनाव को लड़ने से इनकार किया है.