क्या उत्तर प्रदेश में मानवाधिकार नाम की कोई चीज बची है: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 10 नवंबर को ट्वीट कर कहा है, ”क्या उत्तर प्रदेश में मानवाधिकार नाम की कोई चीज बची है?” राहुल का…
ADVERTISEMENT
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 10 नवंबर को ट्वीट कर कहा है, ”क्या उत्तर प्रदेश में मानवाधिकार नाम की कोई चीज बची है?”
राहुल का यह ट्वीट ऐसे वक्त में आया है, जब कांग्रेस समेत विपक्षी दल पुलिस हिरासत में मौत के मुद्दे को लेकर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर हैं. ताजा मामला कासगंज का है, जहां पुलिस हिरासत में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
इस बीच, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर कहा है, ”कासगंज में अल्ताफ, आगरा में अरुण वाल्मीकि, सुल्तानपुर में राजेश कोरी की पुलिस कस्टडी में मौत जैसी घटनाओं से साफ है कि रक्षक भक्षक बन चुके हैं. यूपी पुलिस हिरासत में मौत के मामले में देश में सबसे ऊपर है. बीजेपी राज में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है. यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है.”
क्या है कासगंज का मामला?
पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि मंगलवार को एक नाबालिग लड़की को कथित रूप से बहला-फुसलाकर साथ ले जाने के एक मामले में पूछताछ के लिए नगला सैयद इलाके के रहने वाले अल्ताफ नामक युवक को हिरासत में लिया गया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने दावा किया कि पूछताछ के दौरान अल्ताफ ने हवालात के अंदर बने वॉशरूम में जाने की इच्छा जताई, इस पर उसे इजाजत दे दी गई, वहां उसने जैकेट के हुक में लगी डोरी नल में फंसाकर अपना गला घोंटने की कोशिश की.
उन्होंने कहा कि देर तक न लौटने पर पुलिसकर्मी वॉशरूम में गए और अल्ताफ को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोपी पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
वहीं, मृतक के पिता ने मंगलवार रात को कहा, “मैंने खुद अपने हाथों से बच्चे को पकड़ कर पुलिस को दिया था. जब मैं दोबारा वहां गया तो, पुलिसवालों ने मुझे फटकार भगा दिया. मैंने पुलिसवालों के हवाले किया था अपना बच्चा, तो मुझे यही शक है कि पुलिसवालों ने ही फांसी लगाई है.”
इसके बाद कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में मृतक के पिता का दूसरा बयान भी सामने आया. इस बारे में पूछे जाने पर कि ”अल्ताफ के पिता ने कहा कि मेरे बेटे ने खुद फांसी लगाई है”, इस पर अल्ताफ की मां फातिमा ने कहा, “यह गलत है. उन्हें डरा दिया होगा.” मृतक की मां ने आगे कहा, “फांसी दी है मेरे बच्चे को.”
ADVERTISEMENT
(आर्येंद्र सिंह और भाषा के इनपुट्स के साथ)
कासगंज केस: अखिलेश बोले- ‘लापरवाही के नाम पर कुछ पुलिसवालों का निलंबन दिखावटी कार्रवाई’
ADVERTISEMENT