कानपुर में सांसद देवेंद्र सिंह भोले और पूर्व MP के बीच की भिड़ंत वाली रिपोर्ट पहुंची CM योगी के पास! क्या करने वाले हैं वो?
UP News: भाजपा के पूर्व सांसद और मौजूदा सांसद देवेंद्र सिंह भोले के बीच हुआ विवाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुंच चुका है. इसकी रिपोर्ट संगठन ने बड़े नेताओं को दी है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: पिछले दिनों उत्तर प्रदेश की अकबरपुर लोकसभा सीट (कानपुर देहात) से भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी के बीच दिशा (जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति) के दौरान विवाद हो गया था. दोनों नेता आपस में जबरदस्त तरह से भिड़ गए थे. हालत ये थे कि जिलाधिकारी और एसपी को बीच-बचाव करना पड़ा था. इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई थी और विपक्षी राजनीतिक दलों ने भी भाजपा पर तंज कसे थे. अब भाजपा के मौजूदा सांसद और पूर्व सांसद के बीच हुआ ये विवाद पार्टी हाई कमान तक पहुंच गया है.









