लड्डू खिलाओ, रसगुल्ला खिलाएंगे... अखिलेश और केशव मौर्य की मुस्कुराती तस्वीरों में बातचीत वाला राज खुल गया!
यूपी की राजनीति की के दो बड़े प्रतिद्वंदी मानें जाने वाले नेता जब एक साथ नजर आए तो हर किसी को हैरानी होती है. सपा के प्रमुख अखिलेश यादव और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
ADVERTISEMENT

Aaj Ka UP: यूपी की राजनीति की के दो बड़े प्रतिद्वंदी मानें जाने वाले नेता जब एक साथ नजर आए तो हर किसी को हैरानी होती है. सपा के प्रमुख अखिलेश यादव और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर के कई मायने निकाले जा रहे हैं. वहीं लोग ये भी सवाल कर रहे हैं कि क्या इन दोनों नेताओं के बीच सब कुछ ठीक है? बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल अखिलेश और केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीर पटना एयरपोर्ट की है. यहां जैसे ही दोनों नेता मिलते हैं, एक दूसरे का अभिवादन करते हैं. हाथ मिलाते हैं और बिल्कुल साथ-साथ चलते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे में अब लोग सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर को देखकर पूछ रहे हैं कि आखिर इन दोनों नेताओं के बीच में क्या बात हुई होगी. खबर में जानिए दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात की पूरी कहानी.
दोनों के बीच क्या हुई बात
अखिलेश यादव और केशव प्रसद मौर्य की यह मुलाकात पटना एयरपोर्ट पर हुई. जब दोनों अपने-अपने चुनाव प्रचार से लौट रहे थे. ऐसे में जब दोनों नेता हेलीकॉप्टर से उतरकर गाड़ी के पास पहुंचे तो उनकी मुलाकात हुई. अचानक हुई इस मुलाकात में अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद से पूछा कि आप लड्डू कब खिला रहे हैं? जाहिर है उनके इस सवाल के पीछे कहीं ना कहीं कुछ गुस्ताखियां छिपी थी. अखिलेश यादव, केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री बनने की बात कह रहे थे. इसका जवाब देते हुए केशव मौर्य ने कहा कि हम आपको रसगुल्ला खिलाएंगे. नीतीश जी का शपथ ग्रहण हो जाने की.
दोनों की अचानक हुई यह मुलाकात सवाल-जवाब का एक मौका बन गई जिसमें बहुत कुछ छिपा था. यह पहला मौका नहीं है जब दोनों नेता टकराए हों. ऐसी मुलाकातें लखनऊ एयरपोर्ट पर भी हुई हैं.लेकिन उनकी तस्वीरें या वीडियो सामने नहीं आए. लेकिन इस मुलाकात ने एक बात तो साफ कर दिया कि जब सार्वजनिक मंच से इतर व्यक्तिगत रूप से मिलते हैं तो कुछ इस तरह की बातचीत होती है. फिलहाल अखिलेश यादव और केशव मौर्य की यह अनौपचारिक मुलाकात और उनके बीच हुई यह दिलचस्प बातचीत इस समय सुर्खियों और चर्चा का विषय बनी हुई है.
यह भी पढ़ें...
वीडियो रिपोर्ट यहां देखें











