लड्डू खिलाओ, रसगुल्ला खिलाएंगे... अखिलेश और केशव मौर्य की मुस्कुराती तस्वीरों में बातचीत वाला राज खुल गया!
यूपी की राजनीति की के दो बड़े प्रतिद्वंदी मानें जाने वाले नेता जब एक साथ नजर आए तो हर किसी को हैरानी होती है. सपा के प्रमुख अखिलेश यादव और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
ADVERTISEMENT

Aaj Ka UP: यूपी की राजनीति की के दो बड़े प्रतिद्वंदी मानें जाने वाले नेता जब एक साथ नजर आए तो हर किसी को हैरानी होती है. सपा के प्रमुख अखिलेश यादव और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर के कई मायने निकाले जा रहे हैं. वहीं लोग ये भी सवाल कर रहे हैं कि क्या इन दोनों नेताओं के बीच सब कुछ ठीक है? बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल अखिलेश और केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीर पटना एयरपोर्ट की है. यहां जैसे ही दोनों नेता मिलते हैं, एक दूसरे का अभिवादन करते हैं. हाथ मिलाते हैं और बिल्कुल साथ-साथ चलते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे में अब लोग सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर को देखकर पूछ रहे हैं कि आखिर इन दोनों नेताओं के बीच में क्या बात हुई होगी. खबर में जानिए दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात की पूरी कहानी.









