खानदानी माफिया का जिक्र कर CM योगी ने लगाई सियासी ललकार, बुलडोजर वाली बात लेकर पहुंचे बिहार
CM Yogi News: सीएम योगी ने बिहार के सिवान में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर चुन-चुनकर निशाना साधा. यहां उन्होंने बिना नाम लिए RJD उम्मीदवार ओसामा सहाब पर जमकर तीखा प्रहार किया.
ADVERTISEMENT

CM Yogi in Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रचार में जुटे हुए हैं और एक के बाद एक चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. भाजपा के स्टार प्रचारक सीएम योगी विपक्षियों पर चुन-चुनकर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. आज यानी 31 अक्टूबर को सीएम योगी बिहार की सिवान विधानसभा सीट पर प्रचार के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने बिना नाम लिए RJD उम्मीदवार ओसामा सहाब पर जमकर तीखा प्रहार किया. सीएम योगी के भाषण का यह अंश अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
सीएम योगी ने कहा, "मैं परसों रघुनाथपुर में आया था. मैं रघुनाथपुर इसलिए आया था क्योंकि वहां पर एक खानदानी माफिया फिर से कब्जा करना चाहता है. उत्तर प्रदेश में तो हमने बुलडोजर से रौंद-रौंदकर के इन माफियाओं का कचुम्बर निकाल दिया है. यूपी के धरती से उनके जहन्नुम के रास्ते उनके खोल दिए हैं."
यहां देखें वीडियो:
सीएम योगी ने नाम लिए बिना शहाबुद्दीन का यूं किया जिक्र
सीएम योगी ने कहा, "बहनों और भाइयों... याद रखना जिन लोगों ने बिहार के सामने पहचान का संकट खड़ा किया था, जिन लोगों के कारण सिवानवासी भय और दशहत के माहौल में जीने के लिए मजबूर हुए थे. उन लोगों को दोबारा बिहार में वापस आने नहीं देना है. किसी भी हालत में नहीं आने देना है."
यह भी पढ़ें...
मालूम हो कि यहां सीएम योगी ने बिना नाम लिए रघुनाथपुर से राजद प्रत्याशी ओसामा सहाब के पिता मोहम्मद शहाबुद्दीन का जिक्र किया. शहाबुद्दीन बिहार के सिवान जिले से एक राजनेता थे.शहाबुद्दीन को एक बाहुबली नेता के रूप में जाना जाता था. अपराध की दुनिया से राजनीति में आए शहाबुद्दीन RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाते थे. वह वे दो बार विधायक और चार बार सिवान लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए.
सीएम योगी ने ये सब और कहा
- "कांग्रेस ने ब्रिटिश परंपरा का अनुसरण करते हुए पूरे बिहार के सामने पहले एक संकट खड़ा किया. फिर बिहार के विकास को बाधित किया. जो बचा खुचा था उस बचे खुचे को आरजेडी ने पूरा करके रख दिया."
- "आप याद करिए आरजेडी के समय बिहार के अंदर अपराध और अपहरण एक उद्योग बन चुका था. आरजेडी के समय बिहार के अंदर किस प्रकार की अराजकता थी, किस प्रकार की गुंडागर्दी थी. परिवारवाद किस कदर हावी था. एक ही परिवार के नातेदार रिश्तेदार पूरे बिहार को रौंदने का कार्य कर रहे थे. बिहार के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा कर रहे थे."
- "याद करना अगर कांग्रेस और आरजेडी जीतती है तो गरीब के राशन को सबसे पहले बंद करके हजम कर डालेंगे. नौजवानों को ये लोग नौकरी तो नहीं देंगे, नौकरी के नाम पर आपकी जमीन को भी हजम कर डालेंगे."
ये भी पढ़ें: Aaj Ka UP: मायावती ने मुस्लिम दांव खेल दिया है तो चर्चा MD समीकरण की चल पड़ी, अखिलेश पर क्या असर होगा?













