लेटेस्ट न्यूज़

Aaj Ka UP: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने तो अखिलेश और योगी के बीच गजब की जंग छेड़वा दी, कमेंटबाजी पीक पर

कुमार अभिषेक

पी की राजनीति को लेकर अक्सर आमने-सामने रहने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव अब बिहार विधानसभा चुनाव में भी चर्चा में हैं. दोनों लगातार बिहार में रैली कर रहे और एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं.

ADVERTISEMENT

akhilesh and yogi
अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ
social share
google news

यूपी की राजनीति को लेकर अक्सर आमने-सामने रहने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव अब बिहार विधानसभा चुनाव में भी चर्चा में हैं. दोनों लगातार बिहार में रैली कर रहे और एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं. दोनों नेताओं की व्यक्तिगत बयानबाजी ने बिहार के चुनाव को यूपी की राजनीतिक लड़ाई का अखाड़ा बना दिया है.बीते दिन योगी आदित्यनाथ ने एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव तक को टारगेट किया. वहीं उन्होंने आरजेडी के उम्मीदवार ओसामा साहब पर भी हमला बोला. ऐसे में अखिलेश यादव भी कहां चुप रहने वाले थे. अखिलेश यादव ने बिहार की विधानसभा सीट सिवान में ओसामा को सपोर्ट करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को 'इकरंगी' कह दिया. 

बिहार चुनाव का मंच जरूर सजा है. लेकिन जब सीएम योगी और अखिलेश यादव प्रचार के लिए उतरते हैं तो ऐसा लगता है जैसे लड़ाई उत्तर प्रदेश की चल रही है. चाहे पटना, दरभंगा हो या सिवान योगी आदित्यनाथ अपनी हर रैली में तेजस्वी यादव से कहीं ज्यादा अखिलेश यादव और राहुल गांधी को निशाने पर ले रहे हैं.योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषणों में पप्पू, अप्पू और टप्पू जैसे तीन नाम लिए. लेकिन ये नाम किसके लिए थ उन्होंने ये साफ शब्दों में नहीं कहा. लेकिन राजनीतिक गलियारों में यह साफ माना जा रहा है कि इन तीन नामों के जरिए वह राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव की तरफ इशारा कर रहे हैं.

योगी के नामकरण पर अखिलेश ने बोला हमला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस नए नामकरण पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जबरदस्त भड़के. अखिलेश यादव सिवान के रघुनाथपुर में आरजेडी के उम्मीदवार ओसामा साहब को सपोर्ट करने पहुंचे थे. इस दौरान अखिलेश यादव ने सीधे योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला और उन्हें 'इकरंगी' कह दिया. अखिलेश यादव ने कहा 'वैसे तो अच्छा है. लेकिन हमारे एकरंगी उन्हें बीमारी है नाम बदलने की.' 

यह भी पढ़ें...

ओसामा को लेकर भी तीखी बहस

यह ज़ुबानी जंग सिर्फ़ नामों तक सीमित नहीं रही. इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने सिवान में आरजेडी प्रत्याशी ओसामा पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि 'ओसामा का जैसा नाम है, वैसा ही काम.' योगी ने इस नाम को कुख्यात ओसामा बिन लादेन की ओर इशारा करते हुए जोड़ा था. इस पर अखिलेश यादव ने तुरंत ओसामा का बचाव किया. उन्होंने कहा कि 'ओसामा नाम तो बहुत बढ़िया है' लेकिन हमारे एकरंगी को नाम बदलने की बीमारी है.'

फिलहाल बिहार विधानसभा चुनाव के बीच यूपी के नेताओं की बयानबाजी ने इस चुनाव को मजेदार बना दिया है. लेकिन यह लड़ाई अभी आने वाले समय में और गर्माएगी. क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की धुआंधार सभाएं हो रही हैं. सड़कों में पर रोड शो से लेकर नुक्कड़ सभाएं तक योगी कर रहे हैं. वहीं अखिलेश यादव का भी अंधाधुंध प्रचार इस वक्त बिहार में चल रहा है. बिहार में तेजस्वी के बाद कोई बड़े स्टार कैंपेनर के तौर पर कोई दिखाई दे रहा है तो वो सिर्फ अखिलेश यादव हैं. सपा मुखियाा अखिलेश यादव का इस चुनाव में भले ही कोई अपना कैंडिडेट ना हो बावजूद इसके वह महागठबंधन के अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं.

यहां देखें पूरी वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: उसे ब्लीडिंग हो रही थी... लखनऊ में स्कूटी सवार ने लड़की को बनाया हवस का शिकार, बहन ने सुनाई दर्दभरी कहानी

 

    follow whatsapp