Aaj Ka UP: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने तो अखिलेश और योगी के बीच गजब की जंग छेड़वा दी, कमेंटबाजी पीक पर
पी की राजनीति को लेकर अक्सर आमने-सामने रहने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव अब बिहार विधानसभा चुनाव में भी चर्चा में हैं. दोनों लगातार बिहार में रैली कर रहे और एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं.
ADVERTISEMENT

अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ
यूपी की राजनीति को लेकर अक्सर आमने-सामने रहने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव अब बिहार विधानसभा चुनाव में भी चर्चा में हैं. दोनों लगातार बिहार में रैली कर रहे और एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं. दोनों नेताओं की व्यक्तिगत बयानबाजी ने बिहार के चुनाव को यूपी की राजनीतिक लड़ाई का अखाड़ा बना दिया है.बीते दिन योगी आदित्यनाथ ने एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव तक को टारगेट किया. वहीं उन्होंने आरजेडी के उम्मीदवार ओसामा साहब पर भी हमला बोला. ऐसे में अखिलेश यादव भी कहां चुप रहने वाले थे. अखिलेश यादव ने बिहार की विधानसभा सीट सिवान में ओसामा को सपोर्ट करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को 'इकरंगी' कह दिया.









