बनारस से हैं JNU छात्रसंघ की नई अध्यक्ष अदिति मिश्रा, जानिए लेफ्ट की इस युवा नेता की कहानी
JNU छात्रसंघ के चुनाव में लेफ्ट यूनिटी की कैंडिडेट अदिति मिश्रा ने अध्यक्ष पद पर फतह हासिल की है. अदिति यूपी के बनारस की रहने वाली हैं. जानिए उनकी पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के लिए हुए चुनाव में लेफ्ट यूनिटी की कैंडिडेट अदिति मिश्रा ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर ली है. अदिति ने चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एबीवीपी के कैंडिडेट विकास पटेल को मात दी है. इस बार अध्यक्ष पद पर 7 उम्मीदवार थे. 9043 स्टूडेंट्स वोट देने के लिए एलिजिबल थे. मंगलवार शाम को यूनिवर्सिटी में 67% वोटिंग हुई थी. JNU छात्र संघ के अध्यक्ष पद पर चुनाव जीतने के बाद अदिति मिश्रा की चर्चा तेज है. लोग अदिति मिश्रा के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं. आइए आपको इस खबर में आगे अदिति मिश्रा की पूरी कहानी बताते हैं.
कौन हैं अदिति मिश्रा?
आपको बता दें कि अदिति मिश्रा उत्तर प्रदेश के बनारस की रहने वाली हैं. यहां उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है. 2017 में जब अदिति बीएचयू (BHU) में ग्रेजुएशन की छात्रा थीं, तब उन्होंने महिला हॉस्टल में कर्फ्यू को लेकर हुए आंदोलन में हिस्सा लिया था. इसके बाद 2018 में अदिति ने पांडिचेरी विश्वविद्यालय में दाखिला लिया. अदिति नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ चले विरोध प्रदर्शनों में भी सक्रिय रूप से भाग ले चुकी हैं.
अदिति वर्तमान में JNU में CCPPT, SIS से अपनी पीएचडी कर रही हैं. उनका शोध 'लैंगिक हिंसा' और 2012 से उत्तर प्रदेश की महिलाओं द्वारा इसके खिलाफ किए जा रहे प्रतिरोध के तरीकों पर केंद्रित है. मालूम हो कि जेएनयू में दूसरे वर्ष की पीएचडी छात्रा के रूप में अदिति को आईसी (आंतरिक शिकायत समिति) का प्रतिनिधि चुना गया. उन्होंने इसे छात्रों के लिए जवाबदेह और सुलभ बनाने के लिए काम किया.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: लड्डू खिलाओ, रसगुल्ला खिलाएंगे... अखिलेश और केशव मौर्य की मुस्कुराती तस्वीरों में बातचीत वाला राज खुल गया!











