यूपी में SIR के बीच वोटर को मिली '48 घंटे' वाली ताकत, इन बातों को नोट करिए और सजग रहिए
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने सभी जिलाधिकारियों के साथ SIR (विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण) की समीक्षा बैठक में मतदाता सूची में पारदर्शिता बनाए रखने और समय पर कार्य पूरा करने के कड़े निर्देश दिए.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) नवदीप रिणवा ने प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (स्पेशल इनिशिएटिव रविशन (SIR) की वर्चुअल समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने मतदाता सूची में पारदर्शिता बनाए रखने और पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने पर जोर दिया. CEO ने कहा कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी स्तर पर नियमों की अवहेलना पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.









