उपचुनाव को लेकर हलचल तेज...CM योगी ने मंत्रियों के साथ की मीटिंग, प्रत्याशियों को लेकर कह दी बड़ी बात
UP Politics: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में गरमाई हुई है. लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में उम्मीदों के मुताबिक जीत हासिल न कर पाने से बीजेपी नेता अब तक हैरान हैं
ADVERTISEMENT

योगी आदित्यनाथ
UP Politics: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में गरमाई हुई है. लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में उम्मीदों के मुताबिक जीत हासिल न कर पाने से बीजेपी नेता अब तक हैरान हैं और इसकी पड़ताल करने में जुटे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव पर भारतीय जनता पार्टी की नजर है. दरअसल यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इन उपचुनावों को काफी अहम माना जा रहा है. वहीं बुधवार को सीएम योगी ने आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर अहम बैठक की, इस बैठक में सीएम, मंत्रियों से चुनाव की तैयारियों के संबंध में फीडबैक लिया.









