मायावती को मिला 2024 में जीत का फॉर्मूला? BSP प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने बताई रणनीति

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश की सियासत में लगातार कमजोर हो रही बसपा की कमान मायावती ने अतिपिछड़े समाज से आने वाले विश्वनाथ पाल को सौंपी है. यूपी नगर निकाय चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले विश्वनाथ पाल के कंधों पर मायावती ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं बसपा के प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद विश्वनाथ पाल ने यूपी तक से खास बात चीत की और हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखी.

विश्वनाथ पाल ने बताया कि मुझे अचानक पता चला की मैं यूपी में बसपा प्रदेश अध्यक्ष बन रहा हूं. मुझे एकदम से फोन आया और मैं ऑफिस गया और बसपा सुप्रीमो मायावती के सामने बैठा. उन्होंने बोला हमे आप पर भरोसा है , आप प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालिए.

उत्तर प्रदेश की सियासत में बसपा लगातार कमजोर हो रही है इस सवाल पर विश्वनाथ पाल ने कहा कि बीएसपी कभी खत्म नहीं हो सकती है. इस चुनाव में बीएसपी के साथ धोखा हुआ, १० सांसद वाली पार्टी को डमी बताया गया. मैंने देखा है यूपी के हर मंडल में बीएसपी को लेकर लोगों में जोश है. हर जाति के लोग बीएसपी के साथ हैं. 2007 में बीएसपी पूर्ण बहुमत की सरकार बना चुकी है, पहले भी हम सबको एक साथ लेकर आ चुके हैं. वहीं बसपा के दलित वोट बैंक में सेंध लगने के सवाल पर उन्होनें कहा कि दलित हमारा कहीं नही गया है. मुस्लिम को गुमराह किया गया, अतिपिछड़ा को भी गुमराह किया गया. कोई साइडलाइन नहीं है पार्टी में, सब एक साथ हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं लोकसभा चुनाव के पहले विपक्ष के बन रहे नये फ्रंट को बसपा के शामिल होने के सवाल पर विश्वनाथ पाल ने कहा कि बधाई और समर्थन देने की बात अलग है, मायावती ने बस शुभकामना दी है, समर्थन नहीं. मायावती ही बता पायेगी की कोई फ्रंट बनेगा या नहीं.

उन्होंने आगे कहा कि मैं सभी जातियों को जोड़ने के लिए निकला हूं, उनको जोड़कर बीएसपी को मजबूत करना है.यूपी से प्रधानमंत्री का रास्ता बनता है और अगर यह रास्ता गया तो मायावती भी पीएम बन सकती हैं अगर यूपी में बीएसपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. आज भी जो सरकार है उसका गठबंधन है तो तब की तब देखा जाएगा. मायावती को हर कोई मानता है, वह बड़ी नेता हैं. वहीं मायावती की राष्ट्रपति बनने की चाहत पर बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं कहा की उन्हें राष्ट्रपति बनना है, वह सीएम या पीएम बन सकती हैं. बीएसपी यूपी में बहुत बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है. वहीं यूपी में बसपा के लिए चुनौती के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारे लिए कोई शत्रु नहीं है, चाहे सपा हो या बीजेपी. अगर सब जातियां हमारे साथ आ गई तो किसी से मुकाबला नहीं होगा हमारा.

ओपी राजभर ने दिया बड़ा बयान, विपक्ष और भाजपा को लेकर कही ये बात, अखिलेश यादव को यूं घेरा

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT