लेटेस्ट न्यूज़

यूपी में भाजपा ने 14 जिलों में बनाए नए जिलाध्यक्ष, इनमें GEN, OBC और SC वर्ग से कितने?

यूपी तक

UP Political News: उत्तर प्रदेश में भाजपा ने 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा कदम उठाया है. बता दें कि भाजपा ने 14 जिलोने में नए जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है. नीचे लिस्ट में देखें इनमें सामान्य, पिछड़ा और अनुसूचित वर्ग से कितने नाम शामिल हैं.

ADVERTISEMENT

UP Tak
भूपेंद्र चौधरी, योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो)
social share
google news

UP Political News: 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपनी कमर कस ली है और संगठन को मजबूत करने के लिए बड़े कदम उठाए हैं. चुनावी तैयारी के तहत भाजपा ने यूपी के 14 जिलों में अपने नए जिलाध्यक्षों की घोषणा की है. भाजपा ने जिन जिलों में नए जिलाध्यक्ष बनाए हैं उनमें मेरठ, अलीगढ़ और झांसी जैसे बड़े जिले भी शामिल हैं. भाजपा की ये रणनीति आगामी चुनावों में प्रभावी ढंग से चुनाव प्रचार करने और संगठन में नई ऊर्जा भरने की दिशा में देखी जा रही है. 

किन जिलों में कौन बना भाजपा का नया जिलाध्यक्ष

  • मेरठ- हरवीर पाल (पिछड़ा- OBC)
  • हापुड़- कविता माधरे (अनुसूचित- SC)
  • फिरोजाबाद- उदय प्रताप सिंह (सामान्य- GEN)
  • हाथरस- प्रेम सिंह कुशवाहा (पिछड़ा)
  • अलिगढ़ महानगर- राजीव शर्मा (सामान्य)
  • अलिगढ़ जिला- कृष्ण पल सिंह लाला (सामान्य)
  • एटा- प्रमोद गुप्ता (सामान्य)
  • जालौन- उर्विजा दीक्षित (सामान्य)
  • झांसी महानगर- सुधीर सिंह (सामान्य)
  • हमीरपुर- शकुंतला निषाद (पिछड़ा)
  • फतेहपुर- अन्नू श्रीवास्तव (सामान्य)
  • बाराबंकी- राम सिंह वर्मा (पिछड़ा)
  • जौनपुर- अजीत प्रजापति (पिछड़ा)
  • कौशांबी- धर्मराज मौर्य (पिछड़ा)

यहां देखें लिस्ट: 

आपको बता दें कि भाजपा के नए जिलाध्यक्षों की लिस्ट में सामान्य वर्ग से 7, पिछड़ा वर्ग से 6 और अनुसूचित वर्ग से एक नाम शामिल है. 

ये भी पढ़ें: UP में डिटेंशन सेंटर पर जंग! सीएम योगी ने दिए सभी DM को सख्त आदेश, अखिलेश ने किया सबसे तीखा तंज

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp