सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये किन लोगों को पढ़वाई भारत के संविधान की प्रस्तावना?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संविधान दिवस के अवसर पर लोक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में अधिकारियों और उपस्थित गणमान्य लोगों को भारत के संविधान की उद्देशिका (प्रस्तावना) का सशपथ पाठन कराया.
ADVERTISEMENT

Yogi Adityanath
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संविधान दिवस के अवसर पर लोक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में अधिकारियों और उपस्थित गणमान्य लोगों को भारत के संविधान की उद्देशिका (प्रस्तावना) का सशपथ पाठन कराया. इस दौरान उन्होंने संविधान को देश की विशाल विविधता को एकता के सूत्र में पिरोने वाला दुनिया का सबसे बड़ा दस्तावेज बताया और नागरिकों के लिए कर्तव्यों के महत्व पर जोर दिया. इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही समेत कई राज्य मंत्रियों और गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया.









