लेटेस्ट न्यूज़

‘120 बहादुर’ देखने के बाद अहीर रेजिमेंट को लेकर ये बोले अखिलेश यादव, गुजरात के यादवों का भी जिक्र किया

यूपी तक

UP News: लखनऊ में अखिलेश यादव ने फरहान अख्तर के साथ 120 बहादुर फिल्म देखी. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की. यहां उनसे अहीर रेजिमेंट को लेकर सवाल पूछा गया. इस दौरान अखिलेश यादव ने जो कहा, वह चर्चाओं में आ गया.

ADVERTISEMENT

Ahir Regiment, Akhilesh Yadav, Akhilesh Yadav News, 120 Bahadur, UP News, SP, Samajwadi Party, अहीर रेजिमेंट, अखिलेश यादव, अखिलेश यादव न्यूज, 120 बहादुर, यूपी न्यूज, सपा, समाजवादी पार्टी
UP News
social share
google news

इस समय फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर चर्चाओं में बनी हुई है. इस फिल्म में रेजांग ला की लड़ाई के दौरान भारतीय जवानों की वीरता को दिखाया गया है. बता दें कि ये फिल्म हकीकत पर आधारित है. चीन से लड़ते हुए भारतीय सेना के 120 सैनिकों ने अपनी जान दी थी और इन सभी ने शौर्य का जबरदस्त प्रदर्शन किया था. शहीद सैनिकों में अधिकतर अहीर जवान थे. आज समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी फिल्म कलाकार और बॉलीवुड निर्देशक फरहान अख्तर के साथ ये फिल्म लखनऊ में देखी.

फिल्म देखने के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बात की. इस दौरान उनसे अहीर रेजिमेंट को लेकर सवाल पूछा गया, जिसका जवाब अखिलेश यादव ने दिया. आपको बता दें कि यादव समाज द्वारा लगातार अहीर रेजिमेंट की मांग की जाती रही है. अब इसी को लेकर सपा मुखिया का भी बयान सामने आया है. अहीर रेजिमेंट को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, हम पहली राजनीतिक दल है, जिसके मैनिफेस्टो में अहीर रेजिमेंट को लेकर बात की गई है. इस दौरान अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि जो-जो समाज अपने लिए रेजिमेंट की मांग कर रहे हैं, उनकी रेजिमेंट भी बननी चाहिए.

अहीर रेजिमेंट को लेकर गुजरात के अहीर हमारे पुतले फूंकते हैं- अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा, हम अहीर रेजिमेंट की काफी दिनों से मांग कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने राजस्थान और हरियाणा का नाम लेकर कहा कि गुजरात के अहीर भाई हमारा पुतला फूंकते हैं. अगर हमारे साथी अहीर रेजिमेंट मांग रहे हैं, हमें खुशी है

यह भी पढ़ें...

अखिलेश ने आगे कहा, हम पहला राजनीतिक दल हैं, जिसने अपने मेनिफेस्टो यानी घोषणापत्र में अहीर रेजिमेंट को लेकल लिखा है. हम कहते हैं कि अहीर रेजिमेंट होनी चाहिए और जो-जो रेजिमेंट की मांग कर रहा है, उनकी रेजिमेंट बनाई जानी चाहिए. अखिलेश यादव ने आगे कहा, हमारे युवा देश की रक्षा करना चाहते हैं. भारत मां की सेवा और रक्षा करना चाहते हैं. वह अधिक से अधिक सेना में शामिल होना चाहते हैं. ऐसे में रेजिमेंट बननी चाहिए.

    follow whatsapp