लेटेस्ट न्यूज़

सपा सांसद राजीव राय सीधे पहुंचे DM के दफ्तर और SIR में गड़बड़ी को लेकर दे दी ये चेतावनी

उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सियासी हलचल तेज है. सूबे की मुख्य विपक्षी दाल सपा के नेता लगातार SIR में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं. इस बीच घोसी सांसद राजीव राय ने SIR में हो रही कथित लापरवाही को लेकर अधिकारियों सख्त चेतावनी दी है.

ADVERTISEMENT

Rajeev Rai
Rajeev Rai
social share
google news

उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य (SIR) को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता लगातार SIR में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं. उधर यूपी के अलग-अलग जिलों पर लापरवाही बरतने की वजह से BLOs के खिलाफ ऐक्शन लिया जा रहा है. इसी क्रम में सपा के सांसद और राष्ट्रीय सचिव राजीव राय का भी तीखा रुख देखने को मिला है. घोसी सांसद राजीव राय ने जिले के अधिकारियों को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य (SIR) में हो रही भारी लापरवाही को लेकर सख्त चेतावनी दी है. सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी (DM) से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराने के बाद राजीव राय ने अधिकारियों को दो टूक लहजे में कहा कि या तो सुधर जाएं या फिर जिला छोड़कर चले जाएं. 

सांसद ने सीधे तौर पर चेतावनी दी कि अगर उनके लोकसभा क्षेत्र में एक भी वैध मतदाता के साथ अन्याय हुआ या नाम कटा तो वह क्रांतिकारी धरती मऊ से समाजवादी आंदोलन की शुरुआत करेंगे और कोई भी लोग बैठकर कोर्ट में काम नहीं कर पाएंगे.

सपा सांसद का आरोप- SIR में गड़बड़ी, सिर्फ 23% फॉर्म ऑनलाइन हुए

सांसद राजीव राय ने डीएम से मुलाकात के दौरान मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में हो रही गलतियों और इसकी धीमी गति को लेकर चिंता और नाराजगी जाहिर की है. सांसद ने डीएम से कहा कि कई जगह पर बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) अभी तक नहीं पहुंचे हैं. उन्हें जानकारी मिली है कि अभी तक सिर्फ 23 प्रतिशत फॉर्म ही ऑनलाइन हो पाए हैं.  उन्होंने सबूतों के साथ शिकायत की कि कई मतदान केंद्रों पर पिछली बार 1100 वोट थे, लेकिन अब वहाँ केवल पैंतालीस 45 नाम दिख रहे हैं. कई जगह से नाम पूरी तरह गायब हैं. 

यह भी पढ़ें...

राजीव राय ने कहा कि अगर उनके लोकसभा क्षेत्र में एक भी मतदाता के साथ अन्याय हुआ तो जो समाजवादी आंदोलन के लिए जाने जाते हैं, उस आंदोलन की शुरुआत इसी क्रांतिकारी धरती से होगी. उन्होंने जिलाधिकारी से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि छूटे हुए सभी मतदाताओं के नाम जोड़े जाएं और 2003 की सूची के आधार पर भी जांच की जाए. 

यहां देखें राजीव राय ने क्या कहा?

राजीव राय ने SIR के अलावा जिले के अन्य अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार और गलत व्यवहार की शिकायतों पर भी ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने एक गंभीर मामले का ज़िक्र किया जिसमें कोर्ट और एनएचएआई (NHAI) का आदेश था, लेकिन एसडीएम सदर ने अवैध जमीन पर कब्ज़ा हटवाने के मामले में यह कहकर काम करने से मना कर दिया कि मैं कर ही नहीं पाऊंगा. सांसद ने डीएम से मांग की कि अगर एसडीएम साहब काम नहीं कर सकते हैं तो वह लिखकर दें कि वह नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि जो अफसर काम नहीं कर सकता, उसे कुर्सी पर बैठने का कोई हक नहींय  

राजीव राय ने अधिकारियों को क्या चेतावनी दी?

जिला कलेक्ट्रेट परिसर से बाहर निकलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राजीव राय ने अधिकारियों को खुले तौर पर चेतावनी दी. राजीव राय ने कहा कि, 'मैं इस कलेक्ट्रेट में खड़ा होकर आपके सामने चेतावनी दे रहा हूं कि या तो सुधर जाएं या तो जिला छोड़कर चले जाएं.' उन्होंने कहा कि अधिकारी अगर ठीक तरीके से कार्य करना चाहते हैं तो करें वरना उन्हें कुर्सी पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है. सांसद ने अपने लोकसभा के 'मालिकों' (जनता) से भी अपील की है कि वे जहाँ भी नाम न चढ़ने की शिकायतें देखें तो तुरंत सूचित करें क्योंकि अब वह पार्लियामेंट सत्र शुरू होने के कारण दिल्ली में रहेंगे.

देखें राजीव राय का एक और वीडियो?

ये भी पढ़ें: लोकसभा नतीजों के बाद SIR क्यों... अखिलेश ने दिए आंकड़े- 'BJP की बढ़त 255 से घटकर 162 हुई, SP 111 से 183 पर पहुंची'

 

    follow whatsapp