लेटेस्ट न्यूज़

सपा सांसद राजीव राय सीधे पहुंचे DM के दफ्तर और SIR में गड़बड़ी को लेकर दे दी ये चेतावनी

उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सियासी हलचल तेज है. सूबे की मुख्य विपक्षी दाल सपा के नेता लगातार SIR में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं. इस बीच घोसी सांसद राजीव राय ने SIR में हो रही कथित लापरवाही को लेकर अधिकारियों सख्त चेतावनी दी है.

ADVERTISEMENT

Rajeev Rai
Rajeev Rai
social share

उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य (SIR) को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता लगातार SIR में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं. उधर यूपी के अलग-अलग जिलों पर लापरवाही बरतने की वजह से BLOs के खिलाफ ऐक्शन लिया जा रहा है. इसी क्रम में सपा के सांसद और राष्ट्रीय सचिव राजीव राय का भी तीखा रुख देखने को मिला है. घोसी सांसद राजीव राय ने जिले के अधिकारियों को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य (SIR) में हो रही भारी लापरवाही को लेकर सख्त चेतावनी दी है. सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी (DM) से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराने के बाद राजीव राय ने अधिकारियों को दो टूक लहजे में कहा कि या तो सुधर जाएं या फिर जिला छोड़कर चले जाएं.

यह भी पढ़ें...