लेटेस्ट न्यूज़

नोएडा में चल रहे SIR के बीच DM मेधा रूपम ने BLO की छुट्टियों को लेकर दिया बड़ा आदेश, अब करना होगा पहले ये काम

भूपेंद्र चौधरी

Noida SIR News: नोएडा में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) के बीच जिलाधिकारी मेधा रूपम ने सभी BLO, कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए नया आदेश जारी किया है. डीएम के आदेश मुताबिक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अब बिना अनुमति छुट्टी नहीं ले सकेगा.

ADVERTISEMENT

Noida DM Medha Roopam
Noida DM Medha Roopam
social share

Noida BLO News: उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बजने से पहले सियासी रण की तैयारियां चल रहीं. राज्य में मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. इस काम को समय सहते करने के लिए अभी जिलों का प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है. इस बीच गौतमबुद्ध नगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. DM मेधा रूपम ने SIR में लगे सभी BLO, कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए नया आदेश जारी किया है.

यह भी पढ़ें...