लेटेस्ट न्यूज़

नोएडा में चल रहे SIR के बीच DM मेधा रूपम ने BLO की छुट्टियों को लेकर दिया बड़ा आदेश, अब करना होगा पहले ये काम

भूपेंद्र चौधरी

नोएडा में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) के बीच जिलाधिकारी मेधा रूपम ने सभी BLO, कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए नया आदेश जारी किया है. डीएम के आदेश मुताबिक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अब बिना अनुमति छुट्टी नहीं ले सकेगा.

ADVERTISEMENT

Noida DM Medha Roopam
Noida DM Medha Roopam
social share
google news

उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बजने से पहले सियासी रण की तैयारियां चल रहीं. राज्य में मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. इस काम को समय सहते करने के लिए अभी जिलों का प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है. इस बीच गौतमबुद्ध नगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. DM मेधा रूपम ने SIR में लगे सभी BLO, कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए नया आदेश जारी किया है. 

DM मेधा रूपम ने छुट्टियों को लेकर दिया ये आदेश

डीएम मेधा रूपम द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अब बिना अनुमति छुट्टी नहीं ले सकेगा. यहां तक कि सार्वजनिक अवकाश वाले दिन भी मुख्यालय छोड़ने के लिए पहले से अनुमति लेनी होगी. प्रशासन का कहना है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत 4 नवंबर 2025 से 4 दिसंबर 2025 तक BLO द्वारा घर-घर सर्वे, फॉर्म वितरण, संकलन और उसका डिजिटाइजेशन किया जा रहा है. इसके बाद 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियां ली जाएंगी, जबकि 7 फरवरी 2026 को अंतिम नामावली प्रकाशित की जाएगी.

60 BLO और 7 सुपरवाइजर पर दर्ज हुई है FIR

गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर जिले में SIR को लेकर प्रशासन पहले ही सख्त रुख दिखा चुका है. कुछ दिन पहले ही 60 BLO और 7 सुपरवाइजर पर SIR में लापरवाही बरतने को लेकर FIR दर्ज हुई थी. वहीं दो BLO के इस्तीफा देने की पेशकश का वायरल पत्र भी जिले में चर्चा का विषय बना हुआ ह. अब छुट्टी को लेकर जारी सर्कुलर चर्चा तेज है. 

यह भी पढ़ें...

5 BLO क्यों हुए सम्मानित?

SIR में लापरवाही पर प्रशासन सख्त एक्शन ले रहा है तो वहीं जिला प्रशासन ने SIR में 100% डिजिटाइजेशन का काम पूरा करने वाले 5 BLO को सम्मानित भी किया है. 

ये भी पढ़ें: गोंडा में BLO की ड्यूटी कर रहे जिस टीचर विपिन यादव ने खत्म कर ली जिंदगी, उनको लेकर अब पता चली ये बात

    follow whatsapp