Bharat Band: भारत बंद को लेकर मायावती-चंद्रशेखर आए साथ, जानें क्यों हो रहा ऐसा और आज क्या होगा?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Mayawati, Chandrashekhar
Mayawati, Chandrashekhar
social share
google news

Bharat Bandh 21 August: ऐसी पहली बार हो रहा है जब बहुजन समाज पार्टी और चंद्रशेखर आजाद सड़क पर साथ आए हो. दरअसल दलित संगठनों ने आज यानी 21 अगस्त के दिन भारत बंद बुलाया है. दरअसल हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी आरक्षण के उप-वर्गीकरण यानी  (सब कैटेगराइजेशन) को लेकर फैसला दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट के इसी फैसले को लेकर दलित संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है. 

बता दें कि भारत बंद का बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी समर्थन किया है. तो वहीं भीम आर्मी प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के नेता सांसद चंद्रशेखर ने भी भारत बंद को अपना समर्थन दे दिया है. काफी समय बाद बहुजन समाज पार्टी किसी आंदोलन में हिस्सा ले रही है. ऐसे में ये पहली बार होने जा रहा है जब बसपा के नेता और कार्यकर्ता और चंद्रशेखर के कार्यकर्ता सड़कों पर एक साथ दिखाई देंगे.

पहले समझिए आखिर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा था?

आपको बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी आरक्षण को लेकर बड़ा फैसला सुनााया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राज्य सरकारों के पास अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के भीतर उप-वर्गीकरण करने का संवैधानिक अधिकार है. सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा था कि इससे उन जातियों को भी आरक्षण का लाभ दिया जा सकेगा, जो सामाजिक और शैक्षणिक रूप से ज्यादा पिछड़ी हैं. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाली सात जजों की संविधान पीठ ने 6:1 के बहुमत से यह फैसला दिया था. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का विरोध दलित संगठनों द्वारा किया जा रहा है. इसी विरोध को लेकर आज दलित संगठनों ने भारत बंद बुलाया है, जिसका समर्थन बसपा और चंद्रशेखर ने भी कर दिया है.

अब जानिए कि आज यूपी में क्या-क्या होगा?

भारत बंद के समर्थन में आज दलित संगठनों और बसपा-भीम आर्मी नेताओं-कार्यकर्ताओं द्वारा रैलियां देखने को मिल सकती हैं. इसी के साथ दलित संगठन और बसपा-भीम आर्मी के नेता हर जगह डीएम या एसडीएम को ज्ञापन सौंप सकते हैं.

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि दलित संगठनों और बसपा-आजाद समाज पार्टी द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से भारत बंद में सहयोग करने की अपील की गई है. फिलहाल भारत बंद को देखते हुए यूपी पुलिस में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. 

भारत बंद को देखते हुए अभी तक यूपी में स्कूल, कॉलेज बंद रखने का आदेश जारी नहीं किया गया है. इसी के साथ सारी आपातकालीन सेवाएं जैसे अस्पताल, एंबुलेंस के अलावा सार्वजनिक परिवहन के साधन जैसे ट्रेन, बस सर्विस को लेकर भी कोई विभागीय अलर्ट जारी नहीं हुआ है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT