बिहार में बड़ी सियासी भिड़ंत के लिए अखिलेश यादव का प्लान भी तैयार! डेट वगैरह सारी बात हो गई फाइनल
यूपी से समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने बिहार के अपने सियासी प्लान का ऐलान कर दिया है. वैसे अखिलेश यादव ने भी बीते दिनों चुनाव आयोग को 18000 एफिडेविट पर चुनावी गड़बड़ियों की शिकायत दोबारा से भेजकर सबको सकते में ला दिया.
ADVERTISEMENT

इस वक्त उत्तर प्रदेश और देश की सियासत में चुनाव आयोग और कथित वोट चोरी का मामला छाया है. कर्नाटक के चुनावों में गड़बड़ी के सीधे आरोपों को लेकर बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग को निशाने पर लेने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में वोट अधिकार यात्रा पर हैं. उनके साथ महागठबंधन सहयोगी दल जैसे राजद, लेफ्ट भी मैदान में हैं. राजद नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार उनके साथ यात्रा कर रहे हैं. अब यूपी से भी समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने बिहार के अपने सियासी प्लान का ऐलान कर दिया है. वैसे अखिलेश यादव ने भी बीते दिनों चुनाव आयोग को 18000 एफिडेविट पर चुनावी गड़बड़ियों की शिकायत दोबारा से भेजकर सबको सकते में ला दिया. यूपी में हालात ये हो गए कि 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर की गई शिकायत पर तीन जिलों के डीएम का एक्स पर जवाब भी आया है.









