अखिलेश यादव ने लगाया यूपी के थानों में ठाकुरों की पोस्टिंग में दबदबे का आरोप, अब DGP प्रशांत कुमार ने दिया ये जवाब
DGP Prashant Kumar on Akhilesh Yadav statement: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि यूपी में थानों पर जाति के आधार पर तैनाती की जा रही है और ठाकुर समुदाय को प्राथमिकता मिल रही है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने दिया ये जवाब.
ADVERTISEMENT

DGP Prashant Kumar
DGP Prashant Kumar on Akhilesh Yadav statement: उत्तर प्रदेश सरकार पर समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने एक बड़ा आरोप लगाया है. अखिलेश यादव ने दावा करते हुए कहा है कि यूपी में थानेदारों की पोस्टिंग जाति देखकर की जा रही है और पुलिस थानों पर ठाकुर समुदाय के लोगों की संख्या ज्यादा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ‘बांटो और राज करो’ की नीति के तहत अफसरों के तबादले और तैनाती हो रही है. उन्होंने कहा कि 'PDA' से आने वाले पुलिसकर्मियों को वरीयता नहीं दी जा रही है. अब अखिलेश यादव के इन आरोपों पर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार का बयान सामने आ गया है.









