वक्फ के बाद अब संघ की नजर ईसाइयों की जमीन पर...राहुल गांधी ने ‘ऑर्गनाइजर’ की खबर को लेकर दिया विस्फोटक बयान

यूपी तक

राहुल गांधी का विस्फोटक बयान: वक्फ के बाद अब RSS की नजर ईसाई समुदाय की भूमि पर. 'ऑर्गनाइजर' की खबर का हवाला देते हुए कहा- संविधान ही हमारी ढाल है, इसे बचाना हमारा कर्तव्य.

ADVERTISEMENT

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi
social share
google news

Rahul Gandhi News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और अमेठी सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नजर वक्फ के बाद अब ईसाई समुदाय की भूमि पर पड़ गई है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि संविधान रूपी ढाल से ही सबकी रक्षा की जा सकती है. 

राहुल गांधी में संघ समर्थक पत्रिका ‘ऑर्गनाइजर’ के एक लेख पर आधारित  खबर का ‘स्क्रीनशॉट’ साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'मैंने कहा था कि वक्फ विधेयक अभी मुसलमानों पर हमला करता है लेकिन भविष्य में अन्य समुदायों को निशाना बनाने की मिसाल बनेगा. संघ को ईसाइयों की ओर अपना ध्यान ले जाने में देर नहीं लगी.’’

 

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: संभल की अबू बकर मस्जिद से नमाज पढ़कर निकले जाहिद सैफी वक्फ बिल को लेकर खूब पिटे, उन्होंने यूं बयान किया दर्द 

उन्होंने कहा, 'संविधान ही एकमात्र ढाल है जो हमारे लोगों को ऐसे हमलों से बचाता है और इसकी रक्षा करना हमारा सामूहिक कर्तव्य है.'  कांग्रेस नेता ने जिस लेख का हवाला दिया, अब ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है. खबर के अनुसार, 'ऑर्गनाइजर' के लेख में वक्फ से तुलना करते हुए कहा गया कि कैथोलिक चर्च और उसके संस्थानों के पास लगभग सात करोड़ हेक्टेयर भूमि है. 

 

    follow whatsapp