इटावा में चचिया ससुर के साथ भाग गई पत्नी! परेशान पति जितेंद्र का हुआ बुरा हाल पर ये सब हुआ कैसे? जानिए पूरी कहानी
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां के पूरनपुरा गांव में एक बहू अपने दो बच्चों को लेकर अपने चाचा ससुर नंदराम के साथ फरार हो गई है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां के पूरनपुरा गांव में एक बहू अपने दो बच्चों को लेकर अपने चाचा ससुर नंदराम के साथ फरार हो गई है. जबकि अपने एक बेटे को पति के घर छोड़ गई. परेशान पति जितेंद्र और ससुर ने महिला व बच्चों को ढूंढने वाले के लिए 20 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल इस मामले ने पूरे गांव में हलचल मचा दी है.
पूरनपुरा गांव के रहने वाले जितेंद्र कुमार की शादी साल 2014 में हुई थी और उनके तीन बच्चे (एक बेटा दो बेटियां) हैं. जितेंद्र कुमार टैक्सी ड्राइवर हैं. लेकिन उनकी जिंदगी उस वक्त उथल-पुथल हो गई जब उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी दो बेटियों के साथ उनके चाचा नंदराम के साथ फरार हो गई है. जितेंद्र ने बताया कि 3 अप्रैल को वह टैक्सी लेकर कानपुर गए थे. जब वह लौटे तो पत्नी और दोनों बेटियां घर से गायब थीं जबकि उनका बेटा घर पर ही था. वहीं परिवार के एक चाचा नंदराम भी लापता हैं.
पत्नी ढूंढने वाले को 20 हजार का इनाम
जितेंद्र और उनके पिता श्याम किशोर ने एक महीने तक अपने स्तर पर महिला और बच्चों को ढूंढने की कोशिश की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. फिर उन्होंने इसकी शिकायत ऊसराहार थाने में दर्ज की. जब पुलिस की तलाश भी नाकाम रही, तो परिवार ने बच्चों और बहू को लाने वाले के लिए 20 हजार रुपये के इनाम की घोषणा कर दी. श्याम किशोर ने दुखी मन से कहा, "हमारी बहू हमारे छोटे भाई नंदराम के साथ चली गई. गांव में लोग हंस रहे हैं, हमें बहुत दुख है. हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे वापस मिलें. बहू रहना चाहे तो रहे, नहीं तो जाए. लेकिन बच्चों को लाने वाले को 20 हजार रुपये देंगे."
यह भी पढ़ें...
पति जितेंद्र ने बताई ये बात
जितेंद्र ने बताया कि, "नंदराम का हमारे घर आना-जाना था. वह मेरी पत्नी के चचिया ससुर हैं. पता नहीं कैसे यह सब हुआ. मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही." इस घटना ने न केवल परिवार को सदमे में डाल दिया है, बल्कि पूरे गांव में इसे लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं.
पुलिस ने ये बताया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बताया, "यह ऊसराहार थाना क्षेत्र के भरतीय चौकी का मामला है. एक महीने पहले एक महिला अपने बच्चों के साथ लापता हुई थी. जांच में पता चला कि उनके साथ रिश्ते में चाचा लगने वाला व्यक्ति भी गया है. गुमशुदगी का मामला दर्ज था, अब अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है. महिला और बच्चों की बरामदगी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं, और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी."