लेटेस्ट न्यूज़

संभल की अबू बकर मस्जिद से नमाज पढ़कर निकले जाहिद सैफी वक्फ बिल को लेकर खूब पिटे, उन्होंने यूं बयान किया दर्द 

अभिनव माथुर

संभल में वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने पर जाहिद सैफी पर हमला, लाठी-डंडों से पिटाई के बाद तीन आरोपी गिरफ्तार. गुन्नौर में मस्जिद के बाहर हुई घटना, पुलिस जांच जारी.

ADVERTISEMENT

Sambhal News
Sambhal News
social share

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करना जाहिद सैफी नामक मुस्लिम बुजुर्ग के लिए मुसीबत बन गया. जिले के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के निवासी जाहिद सैफी पर गुरुवार शाम को हमला हुआ. जानकारी के अनुसार, जाहिद शाम 4 बजे अबू बकर मस्जिद में नमाज अदा कर बाहर निकले थे. मस्जिद से बाहर निकलते ही वक्फ संशोधन बिल को लेकर उनकी कुछ लोगों से बहस शुरू हो गई. जाहिद ने इस बिल का समर्थन किया, जिसके बाद रिजवान, नौशाद, शोएब और करीब एक दर्जन अन्य लोगों ने उन पर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले में जाहिद गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि हमलावर मौके से भाग गए.

यह भी पढ़ें...