संभल की अबू बकर मस्जिद से नमाज पढ़कर निकले जाहिद सैफी वक्फ बिल को लेकर खूब पिटे, उन्होंने यूं बयान किया दर्द
संभल में वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने पर जाहिद सैफी पर हमला, लाठी-डंडों से पिटाई के बाद तीन आरोपी गिरफ्तार. गुन्नौर में मस्जिद के बाहर हुई घटना, पुलिस जांच जारी.
ADVERTISEMENT

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करना जाहिद सैफी नामक मुस्लिम बुजुर्ग के लिए मुसीबत बन गया. जिले के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के निवासी जाहिद सैफी पर गुरुवार शाम को हमला हुआ. जानकारी के अनुसार, जाहिद शाम 4 बजे अबू बकर मस्जिद में नमाज अदा कर बाहर निकले थे. मस्जिद से बाहर निकलते ही वक्फ संशोधन बिल को लेकर उनकी कुछ लोगों से बहस शुरू हो गई. जाहिद ने इस बिल का समर्थन किया, जिसके बाद रिजवान, नौशाद, शोएब और करीब एक दर्जन अन्य लोगों ने उन पर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले में जाहिद गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि हमलावर मौके से भाग गए.
जाहिद सैफी का भाजपा से क्या संबंध?
जाहिद सैफी के साले अशफाक सैफी उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. अशफाक ने भी सोशल मीडिया पर वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया था. बताया जा रहा है कि अशफाक की इस पोस्ट से नाराज कुछ दबंगों ने जाहिद से इस मुद्दे पर बहस की. जाहिद ने भी बिल को सही ठहराते हुए इसका समर्थन किया, जिससे गुस्साए हमलावरों ने उनकी पिटाई कर दी. आरोप है कि हमलावरों ने जाहिद को धमकी दी कि वे बिल को गलत कहें, न कि सही.
यह भी पढ़ें...
पुलिस ने की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायल जाहिद को थाने पहुंचाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ दीपक तिवारी ने तुरंत जांच शुरू कराई. हालांकि, हमलावर तब तक फरार हो चुके थे. पुलिस ने जाहिद को मेडिकल जांच के लिए भेजा और उनकी शिकायत के आधार पर तीन मुख्य आरोपियों रिजवान, नौशाद और शोएब को गिरफ्तार कर लिया. गुन्नौर कोतवाली पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
नीचे शयेर किए गए वीडियो में देखें जाहिद सैफी ने क्या-क्या बताया?
जाहिद सैफी ने बयां किया दर्द
जाहिद सैफी ने बताया कि हमलावरों ने उनके साथ अभद्रता की और कहा, "तुम मुसलमान नहीं, हिंदू हो गए हो." उन्होंने कहा, "हमें वक्फ बिल के पास होने की खुशी है. यह बिल वक्फ बोर्ड को नुकसान पहुंचाने वाले माफियाओं के लिए मुश्किल खड़ी करेगा. इससे गरीब मुसलमानों को उनका हक मिलेगा." जाहिद ने अपनी चोटों का जिक्र करते हुए कहा, "मुझे डंडों से मारा गया. एक धारदार हथियार से मेरे कान पर वार किया गया, जिससे अब कान में सुनाई नहीं दे रहा है. पीठ पर भी गहरी चोटें आई हैं."