100 से अधिक सीटों पर होगा खेल? ममता के ‘पांच के पंच’ में अखिलेश भी शामिल! समझिए पूरा गणित
यूपी को लेकर 2024 की सियासत तेज होती नजर आ रही है. पहले नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav) और मुलायम…
ADVERTISEMENT

यूपी को लेकर 2024 की सियासत तेज होती नजर आ रही है. पहले नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav) और मुलायम यादव (Mulayam Yadav) से दिल्ली में मुलाकात की. फिर पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने 2023 के पंचायत चुनावों से जुड़ी एक बैठक में अखिलेश के नाम का जिक्र कर दिया. ममता बनर्जी ने अखिलेश के साथ-साथ बिहार सीएम नीतीश और झारखंड सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का नाम लेते हुए ‘खेले होबे’ का नारा दिया और दावा किया कि पांच राज्य मिलाकर बीजेपी की लोकसभा टैली में से 100 सीटें माइनस कर देगा.









