‘वरुण गांधी जनता के लिए खून बहा देगा…’ पीलीभीत में भाजपा सांसद ने कह दी बड़ी बात
Uttar Pradesh News : अपने सियासी बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले भाजपा सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) ने फिर बड़ा…
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News : अपने सियासी बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले भाजपा सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) ने फिर बड़ा बयान दिया है. रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे वरुण गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि, वरुण गांधी व अन्य नेताओं में काफी फर्क है. अन्य नेता नोचने व खाने के लिए हैं जबकि वरुण गांधी अपना खून जनता के लिए बहा देगा. यह अंतर बाकी नेताओं व वरुण गांधी में है.’









