लेटेस्ट न्यूज़

‘जिसे दिखाया और जो मारा गया, सरकार कहे दोनों एक’, असद के एनकाउंटर को ओवैसी ने दिया ये एंगल

यूपी तक

Asad Ahmed Encounter: उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद के फरार बेटे असद अहमद को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर में ढेर कर…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Asad Ahmed Encounter: उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद के फरार बेटे असद अहमद को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर में ढेर कर दिया. वहीं असद के साथ शूटर गुलाम मोहम्मद को भी एसटीएफ ने मार गिराया है. वहीं इस एनकाउंटर पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने असद के एनकाउंटर को फेक बताया है.

एनकाउंटर पर ओवैसी ने पूछे ये सवाल

ओवैसी ने कहा कि वीडियो में जो लड़का दिखा और जिस लड़के को कल मारा गया, सरकार बोल दे कि दोनों एक है. दोनों एक है तो आपके पास तो मजबूत सबूत होगा. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि , ‘एफआईआर कहती है कि पुलिस पीछे से आई लेकिन वहां दीवार होने के कारण गाड़ी कैसे आ सकती है.’ ओवैसी ने आग कहा कि, ‘जो क्रिमनल होते हैं वो अपना हुलिया भी बदल लेते हैं, जैसे हमने विकास दुबे के साथ देखा उसने अपने बाल मुंडवा लिए थे.’

ये भी पढ़ें – असद के जनाजे में शामिल होने के लिए पुलिस से गुहार लगा रहा अतीक अहमद

यह भी पढ़ें...

बता दें कि गुरुवार को अतीक के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम का एनकाउंटर झांसी के परीक्षा डैम के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि असद और शूटर गुलाम परीक्षा डैम के इलाके में छिप कर बैठे थे. वहीं इस एनकाउंटर के बाद से ही इसपर सवाल भी उठने लगे. शुक्रवार को असद अहमद के एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘आज संविधान खतरे में है. सपा प्रमुख ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि सबसे ज्यादा फेक एनकाउंटर के नोटिस यूपी सरकार को क्यों हैं’

    follow whatsapp