‘E-Vidhan’ के जरिए पेपर लेस होगी UP की विधानसभा, सीएम ने लिया नए सिटिंग प्लान का जायजा
23 मई से शुरू होने वाले UP विधानसभा सत्र में E-Vidhan लागू होगा. इसके बाद से विधानसभा पेपर लेस हो जाएगी. बता दें कि विधायकों…
ADVERTISEMENT
23 मई से शुरू होने वाले UP विधानसभा सत्र में E-Vidhan लागू होगा. इसके बाद से विधानसभा पेपर लेस हो जाएगी.
बता दें कि विधायकों की सीट न सिर्फ निर्धारित होगी, बल्कि इस बार मेज पर टेबलेट भी इंस्टॉल किए गए हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ये टेबलेट उसी विधायक के लॉगिन और पासवर्ड से खुलेंगे, जिसके नाम पर वो सीट अलॉट होगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीट पर बैठकर इस नई व्यवस्था का जायजा लिया है. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उन्हें बताया कि कैसे विधानसभा स्मार्ट तरीके से काम करेगी.
ADVERTISEMENT
बता दें कि सीएम ने नई व्यवस्था का जायजा लेने के साथ-साथ National E-vidhansabha application (NeVa) के कंट्रोल रूम का भी उद्घाटन किया.
अभी तक सिर्फ नागालैंड की विधानसभा में E-Vidhan है, जिसके सदस्यों की संख्या यूपी के मुकाबले बहुत कम है. वहीं, बिहार में विधान परिषद में इसकी पहल की गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT