आज के दिन 2 साल पहले हुआ था बिकरू कांड, विकास दुबे के ‘आतंक’ के बाद गांव में हुए ये बदलाव
उत्तर प्रदेश और देश के इतिहास में पुलिस पर हुए हमलों में गिना जाने वाले बिकरू कांड को 2 साल पूरे हो चुके हैं. 2…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश और देश के इतिहास में पुलिस पर हुए हमलों में गिना जाने वाले बिकरू कांड को 2 साल पूरे हो चुके हैं.
2 जुलाई की ही वह तारीख थी, जब कानपुर में गैंगस्टर विकास दुबे ने दबिश देने गई पुलिस टीम को गोलियों से छलनी कर दिया था, जिसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बिकरू कांड में सीओ देवेंद्र मिश्रा, एसओ महेश यादव, सब इंस्पेक्टर अनूप सिंह, नेबू लाल और कॉन्स्टेबल जितेंद्र पाल, सुल्तान सिंह, बबलू कुमार और राहुल कुमार शहीद हुए थे.
ADVERTISEMENT
बता दें कि पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में दर्ज किए केस में 2 साल बाद भी ट्रायल नहीं शुरू हो सका है. पुलिस ने इस मामले में 5 हिस्सों में चार्जशीट दाखिल की है.
मिली जानकारी के अनुसार, विकास गैंग के अब 12 मेंबर जिंदा बचे हैं, जो जेल में हैं.
ADVERTISEMENT
विकास दुबे के फाइनेंसर जय बाजपेई समेत उसके तमाम गुर्गों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है. दुबे की संपत्ति के साथ ही जय बाजपेई की करोड़ों की गाड़ियां, फ्लैट और संपत्ति कुर्क की जा चुकी है.
वहीं, बिकरू कांड के 2 साल बीतने के बाद गांव में भी धीरे-धीरे सब बदल रहा है.
जिस गांव में विकास दुबे की मर्जी के बिना कोई ग्राम प्रधान नहीं बन पाता था, आज उस गांव में मधु चुनाव जीतकर ग्राम प्रधान हैं.
ADVERTISEMENT