कासगंज: दबंगों के भय से घर के बाहर बैनर लगाकर पलायन को मजबूर हो गया परिवार

आर्येंद्र सिंह

यूपी के कासगंज में एक परिवार दबंगों की दबंगई से मजबूर घर बेचकर पलायन को मजबूर है. परिवार का आरोप है कि पुलिस भी उनकी…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

यूपी के कासगंज में एक परिवार दबंगों की दबंगई से मजबूर घर बेचकर पलायन को मजबूर है.

परिवार का आरोप है कि पुलिस भी उनकी नहीं सुन रही. वो दबंगों को संरक्षण दे रही है.

यह भी पढ़ें...

घर के बाहर बैनर पर लिखी गई बातें यूपी में भयमुक्त समाज पर सवाल खड़े कर रहा है.

दरअसल थाना ढोलना क्षेत्र के ग्राम तैयबपुर कमालपुर के रहने वाले इंदल सिंह का ये घर है.

इंदल सिंह का कहना है कि कुछ अराजक तत्वों को लेकर इन्होंने कोतवाली ढोलना में मामला दर्ज कराया था.

इसी मामले को लेकर आए दिन इनके ऊपर दबाव बनाया जा रहा है और गाली-गलौच की जा रही है.

ये मकान बेचकर यहां से जाने को मजबूर हो गए हैं.

मामले में कासगंज जिलाधिकारी हर्षिता माथुर का कहना है कि जांच हो रही है. जो दोषी होगा उसपर कार्रवाई होगी.

यूपी तक पर ऐसी ही खबरों को पढ़ने के लिए uptak.in पर क्लिक करें:

    follow whatsapp