यूपी एसटीएफ ने बलिया में 1 लाख के इनामी बदमाश हरीश पासवान को एनकाउंटर में मार गिराया है.
हरीश पासवान पर हत्या, लूट और डकैती से जुड़े 30 से अधिक मुकदमे दर्ज थे. वह कई महीनों से फरार चल रहा था.
हरीश पासवान जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ चुका है.
हरीश पासवान को वाराणसी जोन से एक लाख रुपये का इनामी घोषित किया गया था.
यूपी एसटीएफ की वाराणसी जोन की टीम ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया है.
(रिपोर्ट- संतोष कुमार)
देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी
By राम प्रताप सिंह
यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है
By यूपी तक
जरूरत पड़ने पर दुपट्टा बांध फावड़ा भी चला लेती हैं बस्ती DM प्रियंका निरंजन, हो रहे चर्चे
By संतोष सिंह
जिस आलीशान ऑफिस से अतीक अहमद बनाता था अपराधों की प्लानिंग, वहीं से मिले कट्टे और कैश
By पंकज श्रीवास्तव