Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly News) में सोमवार को एक महिला की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई. यहां बरेली में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद उसकी लाश को पुआल के ढेर पर रखकर जला दिया गया. सुबह जब लोग उठे तो जलते हुए पुआल को देखकर उन्हें शक हुआ. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पुआल से महिला का अधजला शव बरामद किया है. पहले तो ‘कातिल’ पति ने कहानी बनाई लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उसने सारा राज उगल दिया.
11 साल पहले हुई थी शादी
बता दें कि ये पूरी वारदात बरेली के थाना शाही क्षेत्र के खेऊ की गोटिया गांव की है. 11 साल पहले महिला की शादी हुई थी शनिवार रात महिला अपने बच्चों के साथ सोई थी, जबकि पति दूसरे कमरे में था. सुबह जब पत्नी को तलाश किया तो पत्नी नहीं मिली. इस पर पति ने अपने बच्चों से सवाल पूछा की पत्नी कहां है तो कुछ पता नहीं चला. काफी तलाश के बावजूद पत्नी नहीं मिली. फिर सूचना मिली कि गांव के बाहर लगभग 400 मीटर दूर पुआल का ढेर जलता मिला है, जिसमें एक महिला की लाश भी जल रही है.
पति को अवैध संबंध का था शक
जानकारी के मुताबिक पत्नी के अवैध संबंध के शक में पति ने उसकी रात में हत्या कर दी थी. फिर शव को पुआल में फेंककर उसमें आग लगा दी. आरोपी के मुताबिक, पत्नी के गांव के ही एक 30 साल के युवक से संबंध थे. युवक अक्सर घर आता-जाता था. हालांकि, शुरू में हत्यारोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को भटकाने की कोशिश की. मगर पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो उसने अपना गुनाह कुबूल लिया.
पुलिस ने दी ये जानकारी
वहीं इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए बरेली के एसपी देहात शिव प्रसाद ने बताया कि, ‘शाही थाना क्षेत्र के खेऊ गांव में एक 35 वर्षीय महिला इनका अद जला शव पुआल पर पड़ा हुआ मिला. घर से लगभग तीन 400 किलोमीटर दूरी पर. महिला के घरवालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया. शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.’