7 करोड़ 79 लाख जमा करो…अलीगढ़ के जूस विक्रेता मोहम्मद रहीस के घर पहुंचा इनकम टैक्स नोटिस, फिर ये हुआ
UP News: अलीगढ़ के मोहम्मद रहीस जूस बेचकर किसी तरह अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. मगर अब उनके यहां आयकर विभाग का ऐसा नोटिस आया है, जिसे देख पूरा परिवार तनाव में आ गया है.
ADVERTISEMENT

UP News: अलीगढ़ के सराय रहमान इलाके में रहने वाले मोहम्मद रहीस के घर डाक के माध्यम से एक नोटिस आया और इसके बाद से उनका पूरा परिवार तनाव में आ गया. दरअसल जूस विक्रेता रहीस के यहां आयकर विभाग का नोटिस आया. ये नोटिस कुछ हजार या लाख का नहीं बल्कि करोड़ों का था.
बता दें कि जैसे ही मोहम्मद रहीस ने आयकर विभाग का नोटिस खोला, वह हक्का-बक्का रह गए. दरअसल ये नोटिस 7 करोड़ 79 लाख का था. नोटिस में आदेश था कि इन पैसों को जल्द से जल्द आयकर विभाग में जमा करवाया जाए. बता दें कि रहीस जूस बेचकर अपना और अपने परिवार का खर्चा चलाते हैं. जब से ये नोटिस आया है, पूरा परिवार तनाव में हैं.
मोहम्मद रहीस की पत्नी हिना ने बताया, हम लोग बहुत परेशान हैं. मेरे पति के नाम पर 7 करोड़ रुपये का नोटिस इनकम टैक्स विभाग ने दिया है, जिसकी वजह से हमारा पूरा परिवार डर और चिंता में है. हम लोग गरीब हैं. मेरे पति जूस की छोटी सी दुकान चलाते हैं. हमें समझ ही नहीं आ रहा कि ये नोटिस हमें क्यों दिया गया है. हिना ने आगे कहा, घर में सब लोग बहुत परेशान हैं. मेरी सास बीमार रहती हैं. हम बस यही चाहते हैं कि इसका जल्दी कोई समाधान निकले.
यह भी पढ़ें...
नोटिस बना पहेली
मोहम्मद रहीस के परिवार का कहना है कि उनकी मामूली आय और साधारण जीवनशैली को देखते हुए इतनी बड़ी रकम का नोटिस मिलना उनके लिए किसी पहेली से कम नहीं है. परिवार अब इस उम्मीद में है कि इस मामले की जांच हो और उनकी परेशानी का जल्द से जल्द हल निकले. इस घटना को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा की जा रही है.