अलीगढ़ में 7वीं में पढ़ने वाली 11 साल की बच्ची में प्रिंसिपल शकील को दिखती थी पत्नी, उसे निकाह वाला लव लेटर भी लिखा!
अलीगढ़ में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर काफी घिनौना आरोप लगा है. आरोप है कि प्रिंसिपल 7वीं में पढ़ने वाली महज 11 साल की बच्ची के साथ गलत बातें करता था.
ADVERTISEMENT

अलीगढ़ में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर काफी घिनौना आरोप लगा है. आरोप है कि प्रिंसिपल 7वीं में पढ़ने वाली महज 11 साल की बच्ची के साथ गलत बातें करता था. बच्ची घर में डरी-सहमी दिखी, तो उसकी मां ने वजह पूछी. बच्ची ने जो कहानी सुनाई उससे मां के पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई. बच्ची की मां ने डीएम और एसपी से मिलकर मामले की शिकायत की. इसके बाद आरोपी प्रिंसिपल को अरेस्ट किया गया और फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
यह मामला अलीगढ़ के जवां ब्लॉक में थाना गोधा इलाके के तालिवनगर स्थित सरकारी स्कूल प्राथमिक जूनियर हाईस्कूल का है. यहां के प्रिंसिपल शकील अहमद पर स्कूल में पढ़ने वाली 7वीं की करीब 11 वर्षीय छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए हैं. बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने आरोपी प्रिंसिपल शकील को निलंबित कर दिया है. अब उसे बर्खास्त करने की तैयारियां चल रही हैं.
बच्ची की मां ने क्या-क्या बताया?
पीड़ित छात्रा की मां ने बताया है कि स्कूल का प्रिंसिपल शकील अहमद बिटिया को परेशान करता था. ये बात काफी पूछने पर बिटिया ने बमुश्किल बताई. आरोपी प्रिंसिपल किसी को बात नहीं बताने की धमकी देता था. मां ने बताया कि आरोपी प्रिंसिपल शकील अहमद ने एक बार बिटिया को लव लेटर लिखा था. इसमें उसने लिखा था कि वह (शकील) उसको (छात्रा) बहुत पसंद करता है. उसको पत्नी की तरह देखता है. उससे निकाह करना चाहता है. बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने बताया है कि बच्ची के साथ प्रिंसिपल पर छेड़खानी का आरोप है. वह निकाह कर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था.