हनुमान जी का वास्ता देते रहे छात्र मगर वाराणसी के चौकी इंचार्ज नवीन चतुर्वेदी बर्बरता करते रहे, वीडियो वायरल
UP News: वाराणसी के एक पुलिस चौकी के भीतर छात्रों को चौकी इंचार्ज ने बाल से पकड़कर जमीन पर गिरा-गिराकर पीटा. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT

UP News: वाराणसी के एक पुलिस चौकी के भीतर छात्रों को चौकी इंचार्ज ने बाल से पकड़कर जमीन पर गिरा-गिराकर पीटा. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो वाराणसी के लंका थाना अंतर्गत संकटमोचन चौकी का है. यहां तैनात चौकी इंचार्ज नवीन चतुर्वेदी छात्रों के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. वह काफी बुरी तरह से छात्रों को डंडों से पीट रहे हैं. अब डीसीपी ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है.
नवीन चतुर्वेदी की बर्बरता
पुलिस की बर्बरता का ये वीडियो वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले संकटमोचन मंदिर के ठीक बाहर संकटमोचन पुलिस चौकी से सामने आया है. खुद चौकी इंचार्ज नवीन चतुर्वेदी छात्रों को थर्ड डिग्री टॉर्चर देते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में चौकी इंचार्ज नवीन चतुर्वेदी लाठी और बालों को पकड़कर छात्रों को बर्बरता पूर्वक जमीन पर गिराते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान छात्र खुद की बेगुनाही के लिए बजरंगबली का वास्ता भी दे रहे हैं, लेकिन चौकी इंचार्ज पर किसी बात को कोई असर नहीं पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें...
वीडियो सामने आते ही वाराणसी पुलिस के काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल ने फिलहाल आरोपी चौकी इंचार्ज नवीन चतुर्वेदी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इस वीडियो को लेकर वाराणसी में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है.











