SC से 100 साल पुरानी मस्जिदों का सर्वे कराने की हुई मांग, ज्ञानवापी का दिया गया ये हवाला
देश भर में सौ साल से ज्यादा पुरानी सभी मस्जिदों का सर्वेक्षण करवाने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई है. ये याचिका…
ADVERTISEMENT

देश भर में सौ साल से ज्यादा पुरानी सभी मस्जिदों का सर्वेक्षण करवाने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई है. ये याचिका शुभम अवस्थी और सप्तर्षि मिश्रा ने दाखिल की है. बता दें कि याचिका में वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में तालाब/कुएं में ‘शिवलिंग’ मिलने का हवाला दिया गया है. याचिका में मांग की गई है कि भारत में सौ साल से अधिक पुरानी सभी प्राचीन प्रमुख मस्जिदों में वजू के लिए कुओं, तालाबों या दूसरे धर्म के पूजा स्थलों के प्राचीन अवशेष छिपे हो सकते हैं या फिर वहां गुप्त रास्ते उनमें बने हो सकते हैं. लिहाजा उनका सर्वे कराया जाए.









