हरदोई: शादी में डांस पर हुआ बवाल और पति-पत्नी ने लगा दी नहर में छलांग, दोनों लापता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के माधौगंज थाना इलाके में बाइक से उतर कर एक महिला ने नदी में छलांग लगा दी. उसे बचाने के लिए पति भी नदी में कूद गया. तेज बहाव के कारण दोनों बह गए है. दोनों का अभी तक पता नहीं चल सका है. सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों के माध्यम से दोनों की तलाश कर रही है.जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी एक वैवाहिक समारोह में गए थे, जहां पति अनबन होने के बाद पत्नी नदी में कूद गई. उसे बचाने के लिए पति भी कूद गया और तेज़ बहाव में बह गए.

 शादी में डांस पर हुआ बवाल

माधौगंज थाना क्षेत्र के नेवादा गांव के रहने वाले मानसिंह के साढू बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के अख्तियारपुर में रहते हैं. उनके घर मे शादी समारोह था, जिसमें शामिल होने के लिए मानसिंह अपनी पत्नी आरती के साथ गया हुआ था. बताया जाता है कि शादी समारोह में आरती अपने बहनों के यहां डांस करने लगी. इसी बात पर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. विवाद के बाद नाराज मानसिंह अपनी पत्नी को लेकर बाइक से अपने घर आ रहा था.माधौगंज से ही निकली शारदा नहर पुल पर जैसे ही वह पहुंचा बाइक की रफ्तार कम हुई तो आरती बाइक से उतर गई और नहर में कूद गयी. यह देखकर मानसिंह भी अपनी पत्नी को बचाने के लिए नहर में कूद गया. नहर में पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनों पति-पत्नी बह गए.

मामले की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस के साथ परिजन मौके पर पहुंचे.गोताखोरों के माध्यम से दोनों की तलाश कराई जा रही है लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका है. अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया दोनों की तलाश किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT