थाने में एक कंबल ओढ़ जमीन पर सोया कई कंपनियों का मालिक कमर अहमद, ATS ने पकड़ा, कौन है ये?
आप चाहे कितने बड़े करोड़पति हो लेकिन कानून के सामने आपको झुकना ही पड़ता है. ये पंक्ति एक बार फिर सही साबित हुई हैं. उत्तर प्रदेश के मेरठ में कई कंपनियों के मालिक और करोड़पति कारोबारी कमर अहमद को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया.
ADVERTISEMENT
Meerut News: कोई चाहे कितना बड़ा करोड़पति हो जाए लेकिन सभी को कानून के सामने झुकना ही पड़ता है. ये पंक्ति एक बार फिर सही साबित हुई है. उत्तर प्रदेश के मेरठ में कई कंपनियों के मालिक और करोड़पति कारोबारी कमर अहमद को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि कमर अहमद ने ई बिल के जरिए करीब 100 करोड़ रुपये की जीएसटी की चोरी की है.
आलीशान हवेली और सर्दियों में हीटर का इस्तेमाल करने वाली इस कारोबारी की पूरी रात थाने की जमीन पर कटी. इस दौरान इसके पास ठंड से बचने के लिए सिर्फ एक कंबल ही था. कानून के शिकंजे में फंसकर कारोबारी की आलीशान जिंदगी पलभर में खत्म हो गई. एसटीएफ ने अब आरोपी कमर अहमद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
कई कंपनियों का मालिक है करोड़पति कारोबारी
बता दें कि एसटीएफ को पिछले कई दिनों से मेरठ में जीएसटी की बड़ी चोरी के इनपुट मिल रहे थे. एसटीएफ की टीम इन इनपुट की लगातार जांच कर रही थी. जांच में मामला सही पाया गया. इस दौरान एसटीएफ के सामने कारोबारी कमर अहमद का नाम सामने आया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जांच में सामने आया कि कारोबारी कमर अहमद कई कंपनियों का मालिक है और वह कई बड़े कारोबार में पार्टनर भी है. वह करोड़ों-अरबों का मालिक है. जांच में सामने आया कि कमर अहमद फर्जी ई बिल से करोड़ों की जीएसटी चोरी कर रहा था. बताया जा रहा है कि आरोपी की निशानदेही पर एसटीएफ ने कई दस्तावेज और मोबाइल भी बरामद किए हैं.
यूं पकड़ में आया आरोपी
एसटीएफ को सूचना मिली की आरोपी कमर अहमद मेरठ के होटल ब्रॉडवे इन में है. तभी एसटीएफ की टीम होटल में पहुंच गई. एसटीएफ की टीम ने आरोपी को फौरन हिरासत में ले लिया. एसटीएफ की टीम ने आरोपी से पूछताछ करनी शुरू कर दी. इस दौरान एसटीएफ ने कमर अहमद को गिरफ्तार कर लिया.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, अब एसटीएफ की नजर कमर अहमद के करीबियों पर भी है. एसटीएफ को उम्मीद है कि इस मामले की गहरी जांच में कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं. एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक, कमर और उसके साथियों ने कुछ पैन कार्ड और दूसरे दस्तावेज के आधार पर जीएसटी नंबर ले लिया और फर्जी कंपनियां रजिस्टर्ड करवा ली. फिलहाल एसटीएफ मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT