‘बायां हाथ टूटा तो दाएं हाथ से खेलने लगा क्रिकेट’, कुलदीप यादव की दादी ने सुनाई बचपन की कहानी
IND vs AUS World Cup Final : रोहित शर्मा एंड कंपनी इतिहास रचने से एक कदम दूर है. भारतीय टीम आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी…
ADVERTISEMENT
IND vs AUS World Cup Final : रोहित शर्मा एंड कंपनी इतिहास रचने से एक कदम दूर है. भारतीय टीम आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इतिहास रचने के इरादे से उतर रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 फाइनल दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस फाइनल मैच में चाइनामैन गेंदबाज के नाम से प्रसिद्ध कुलदीप यादव का जलवा देखने को मिलेगा. कुलदीप का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है. वहीं फाइनल से पहले कुलदीप के परिवार ने उनके संघर्ष की कहानी सुनाई.
कुलदीप ही नहीं सारे खिलाड़ी महान खेलें और इंडिया को जिताएं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को लेकर सभी भारतीय उत्साहित है। इसी बीच यूपी तक की टीम ने भारत के शानदार गेंदबाज़ कुलदीप यादव की दादी से बातचीत की, सुनिए।#INDvsAUSfinal… pic.twitter.com/B7cN4ITcFm
— UP Tak (@UPTakOfficial) November 19, 2023
कुलदीप यादव की दादी जमुना देवी ने यूपी तक से बात करते हुए टीम इंडिया को फाइनल में जीत की शुभकामानाएं दी. उन्होंने कहा कि, ‘फाइनल में मेरा कुलदीप ही नहीं सारे खिलाड़ी महान खेले और इंडिया को जिताये और भारत का नाम महान करें.’ उन्होंने बताया कि, ‘कुलदीप आखरी बार होली में आए थे साथ में फोटो खींचाई थी.’ जमुना देवी ने कुलदीप के बचपन के दिनों को याद करते हुए बताया कि, ‘एक बार गांव के बाग में ही क्रिकेट खेलते हुए उनका बाया हाथ टूट गया था. उसके बाद कुलदीप दाएं हाथ से क्रिकेट खेलने लगे. ये देखकर कुलदीप की मां काफी नाराज हो गई थी की दूसरा हाथ पर टूट जाएगा तो पर उसने क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कुलदीप ने गांव में ही की पढ़ाई
वहीं कुलदीप यादव के भाई सुमित यादव ने यूपी तक से बात करते हुए बताया कि, ‘कुलदीप फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन कर भारतीय टीम को विश्वकप दिलाए और देश को जश्न मनाने का मौका दे.’ बता दें कि उन्नाव के सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कुलदीप यादव के पैतृक गांव शिवसिंह खेड़ा में वर्ल्ड कप फाइनल मैच को लेकर लोगों में उत्साह और खुशी का माहौल है. कुलदीप यादव की प्रारंभिक शिक्षा गणेश शिक्षा निकेतन विद्यालय में ही हुई.
ADVERTISEMENT