लेटेस्ट न्यूज़

जान जोखिम में डालकर स्कूली बच्चों को नदी पार करा रहे ग्रामीण, सहारनपुर की ये तस्वीरें भयावह हैं

राहुल कुमार

उत्तर प्रदेश में मॉनसन सक्रिय है. ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इस बीच सहारनपुर की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं जिसमें नदियों का पानी उफान पर दिख रहा है.

ADVERTISEMENT

Saharanpur News
Saharanpur News
social share
google news

उत्तर प्रदेश में मॉनसन सक्रिय है. ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इस बीच सहारनपुर की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं जिसमें नदियों का पानी उफान पर दिख रहा है. बता दें कि सहारनपुर के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. पहाड़ों से उतरकर आने वाली नदियां उफान पर हैं जिससे आसपास के गांवों में खतरे की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में जान जोखिम में डालकर बच्चों को गोद में उठाकर नदी पार कराया जा रहा है ताकी वो सुरक्षित स्कूल जा सकें.

गोद में उठाकर बच्चों को पार कराया गया नदी

सहारनपुर में सोमवार सुबह बारिश के चलते बिहारीगढ़ क्षेत्र के फतेहपुर पेलियो गांव से होकर गुजरने वाली नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. इस दौरान स्कूल जाने वाले कई बच्चे नदी किनारे फंस गए और भयभीत हो गए. तेज बहाव के कारण बच्चे नदी पार नहीं कर पा रहे थे. वहीं दूसरी ओर गांव के लोग भी परेशान नजर आए. ऐसे में स्कूली बच्चों को एक एक करके गोद में उठाकर नदी पार कराया गया जिससे वो सुरक्षित स्कूल जा सकें. इस दौरान का वीडियो भी सामने आया है जो तेजी से वायरल है.

सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत बच्चों को सुरक्षित निकालने की योजना बनाई. स्थानीय लोगों ने नदी पार करने का अस्थायी इंतजाम किया. जान जोखिम में डालकर ग्रामीणों ने एक-एक करके छोटे बच्चों को गोद में उठाकर नदी पार कराया. पानी का बहाव इतना तेज था कि जरा सी चूक से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ और साहस से सभी बच्चे सकुशल दूसरी ओर पहुंच गए. 

यह भी पढ़ें...

बारिश लगातार जारी रहने से नदी का जलस्तर और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या हर साल बारिश में सामने आती है. मगर स्थायी समाधान अब तक नहीं हुआ. बच्चों को स्कूल जाने के लिए हर बार नदी पार करनी पड़ती है जो बेहद जोखिम भरा है. तेज बहाव में फंसे बच्चों के चेहरों पर डर साफ दिखाई दे रहा था. ग्रामीण महिलाओं ने भी बचाव कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई. इस पूरे घटनाक्रम को देख आसपास के लोग दहल उठे.

ये भी पढ़ें: फतेहपुर में जहां तोड़ा गया मकबरा और मजार, वहां के मुसलमानों ने जो देखा-बताया, हैरान रह जाएंगे

    follow whatsapp