लेटेस्ट न्यूज़

IAS आंजनेय सिंह को एक्सटेंशन मिलते ही हाफिज साहब दरगाह पर चादर चढ़ाने वाले फसाहत कौन, इनका आजम से कैसा कनेक्शन?

कुमार अभिषेक

IAS आंजनेय कुमार सिंह को 7वीं बार एक्सटेंशन मिलने पर आजम खान के पूर्व करीबी भाजपा नेता ने ढोल बजाकर जश्न मनाया. जानें क्यों बीजेपी नेता फसाहत अली खान शानू और आकाश सक्सेना ने मनाई खुशी.

ADVERTISEMENT

UP News
UP News
social share
google news

वरिष्ठ IAS अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह एक बार फिर चर्चाओं में हैं.  IAS आंजनेय सिंह को सरकार ने सातवीं बार एक्सटेंशन दिया है. आंजनेय सिंह साल 2016 में अखिलेश यादव सरकार के दौरान उत्तर प्रदेश में प्रतिनियुक्ति पर आए थे. आंजनेय सिंह का जिक्र जब भी आता है तब-तब आजम खान भी लोगों को याद आते हैं. आंजनेय सिंह को आजम खान की मुश्किलें बढ़ाने वाले अफसर के रूप में भी जाना जाता है. इसी क्रम में आंजनेय सिंह की प्रतिनियुक्ति को विस्तार मिलने पर रामपुर से एक अलग तरह की खबर आई है. असल में इस खबर के सामने आने के बाद यहां से बीजेपी नेता फसाहत अली खान शानु ने न सिर्फ ढोल नगाड़े बजवाए और मिठाई बांटी बल्कि दरगाह पर चादर भी चढ़ाई. 

अब सवाल यह है कि फसाहत अली खान शानु कौन हैं? 

असल में फसाहत शानू कभी सपा के दिग्गज नेता आजम खान के दाहिने हाथ माने जाते थे, लेकिन वो सबसे बड़े सियासी दुश्मन साबित हुए हैं. नवंबर 2022 में रामपुर के उपचुनाव से पहले आजम के करीबी समझे जाने वाले फसाहत अली खान उर्फ शानू ने भाजपा का दामन थाम लिया था. फसाहत अली खान एक जमाने में आजम खान के मीडिया प्रभारी हुआ करते थे. तब उन्होंने आजम खान के जेल में होने को लेकर अखिलेश यादव तक पर निशाना साध लिया था. 

वही फसाहत अली खान सोमवार को उस अफसर के एक्सटेंशन की खुशी में टीम के साथ मज़ार हाफिज साहब दरगाह पर चादर चढ़ाने पहुंचे. मंगलवार को भी फसाहत् अली खां शानू ने भाजपा के शहर विधायक आकाश सक्सेना हनी को मिठाई खिलाकर बधाई दी. आकाश सक्सेना भी आजम खान के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले टॉप लोगों में से एक रहे हैं. 

यह भी पढ़ें...

आंजनेय सिंह की कहानी भी जान लीजिए

साल 2005 बैच के आईएएस अफसर आंजनेय कुमार सिंह मूल रूप से यूपी के रहने वाले हैं. वह सिक्किम केडर के आईएएस अफसर हैं. आंजनेय कुमार सिंह 14 अगस्त 2025 तक मुरादाबाद का मंडलायुक्त रहे. प्रतिनियुक्ति नहीं बढ़ने के चलते डीएम मुरादाबाद को चार्ज देकर वो छुट्टी पर चले गए. अब एक बार फिर केंद्र ने आंजनेय कुमार की यूपी में प्रतिनियुक्ति एक साल के लिए बढ़ा दी है. आंजनेय कुमार अगस्त 2026 तक यूपी में ही तैनात रहेंगे. यह सातवी बार है, जब आंजनेय कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति बढ़ाई गई है.

ये भी पढ़ें: चर्चित IAS आंजनेय सिंह को मिला 7वां एक्सटेंशन! अखिलेश राज में आए थे यूपी पर आजम खान के लिए यूं बन गए चुनौती

    follow whatsapp