IAS आंजनेय सिंह को एक्सटेंशन मिलते ही हाफिज साहब दरगाह पर चादर चढ़ाने वाले फसाहत कौन, इनका आजम से कैसा कनेक्शन?
IAS आंजनेय कुमार सिंह को 7वीं बार एक्सटेंशन मिलने पर आजम खान के पूर्व करीबी भाजपा नेता ने ढोल बजाकर जश्न मनाया. जानें क्यों बीजेपी नेता फसाहत अली खान शानू और आकाश सक्सेना ने मनाई खुशी.
ADVERTISEMENT

UP News
वरिष्ठ IAS अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह एक बार फिर चर्चाओं में हैं. IAS आंजनेय सिंह को सरकार ने सातवीं बार एक्सटेंशन दिया है. आंजनेय सिंह साल 2016 में अखिलेश यादव सरकार के दौरान उत्तर प्रदेश में प्रतिनियुक्ति पर आए थे. आंजनेय सिंह का जिक्र जब भी आता है तब-तब आजम खान भी लोगों को याद आते हैं. आंजनेय सिंह को आजम खान की मुश्किलें बढ़ाने वाले अफसर के रूप में भी जाना जाता है. इसी क्रम में आंजनेय सिंह की प्रतिनियुक्ति को विस्तार मिलने पर रामपुर से एक अलग तरह की खबर आई है. असल में इस खबर के सामने आने के बाद यहां से बीजेपी नेता फसाहत अली खान शानु ने न सिर्फ ढोल नगाड़े बजवाए और मिठाई बांटी बल्कि दरगाह पर चादर भी चढ़ाई.









