चर्चित IAS आंजनेय सिंह को मिला 7वां एक्सटेंशन! अखिलेश राज में आए थे यूपी पर आजम खान के लिए यूं बन गए चुनौती
Story of IAS Aunjaneya Kumar Singh: IAS आंजनेय कुमार सिंह को भाजपा सरकार ने 7वीं बार एक्सटेंशन दिया है. जानें कौन हैं यह अधिकारी जो अखिलेश राज में यूपी में आए फिर योगी सरकार आने के बाद उन्हें मिलने लगा बार-बार एक्सटेंशन.
ADVERTISEMENT

IAS Aunjaneya Kumar Singh
Story of IAS Aunjaneya Kumar Singh: IAS अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं. मालूम हो कि साल 2016 में अखिलेश यादव सरकार के दौरान उत्तर प्रदेश में प्रतिनियुक्ति पर आए IAS आंजनेय सिंह को भाजपा सरकार ने सातवीं बार एक्सटेंशन दिया है. आइए आपको खबर में आगे विस्तार से बताते हैं कि कौन हैं आंजनेय कुमार सिंह जिन्हें भाजपा सरकार बार-बार दे रही है एक्टेंशन?









