प्रयागराज में बाढ़ बनी मुसीबत, घर-कार डूबी, बच्चे नाव के सहारे, लोगों को मदद का इंतजार
संगम नगरी प्रयागराज में बाढ़ अब मुसीबत बनती जा रही है. गंगा और यमुना, दोनों नदिया खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बाढ़…
ADVERTISEMENT

संगम नगरी प्रयागराज में बाढ़ अब मुसीबत बनती जा रही है. गंगा और यमुना, दोनों नदिया खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बाढ़ के कारण पानी रिहायशी इलाकों में बने घरों में घुस गया है. यह पानी अब लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. जहां घर मे रखी कार,साइकिलें, और तमाम सामान पानी मे डूब गए हैं, वहीं सैकड़ो मकानों में बाढ़ का पानी तबाही मचा रहा है.









