लेटेस्ट न्यूज़

प्रयागराज के रील बाज दारोगा चंद्रदीप निषाद का नया वीडियो, अबकी बेटियों को साथ लेकर बाढ़ में लगा दी छलांग

यूपी तक

सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी दोनों बेटियों के साथ बाढ़ के पानी छलांग लगाते हुए नजर आ रहे हैं. चंद्रदीप निषाद का ये वीडियो वायरल होते ही लोग उन्हें रील बाज दारोगा बता रहे हैं.

ADVERTISEMENT

Prayagraj News
Prayagraj News
social share
google news

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बाढ़ का रौद्र रुप देखने को मिल रहा है. इस बीच एक सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. बीते दिनों चंद्रदीप निषाद ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस वीडियो में वह बाढ़ में फूल चढ़ाकर हाथ जोड़ते हुए नजर आए थे. इस बीच उनका एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी दोनों बेटियों के साथ बाढ़ के पानी छलांग लगाते हुए नजर आ रहे हैं. चंद्रदीप निषाद का ये वीडियो वायरल होते ही लोग उन्हें रील बाज दारोगा बता रहे हैं.

सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद का ये वीडियो फेसबुक पर 24 मिलियन व्यूज हासिल कर चुका है. इस वीडियो में वह घर की बालकनी से पानी में छलांग लगाते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान उनके दाएं और बाएं साइड में उनकी बेटियां भी छलांग लगा रही हैं. चंद्रदीप निषाद ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि 'हमारे छोरियां छोरों से कम हैं क्या...जय गंगा मैया.' बता दें कि चंद्रदीप निषाद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. फेसबुक पर उनके 48000 फॉलोवर्स हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर भी वह खूब वीडियो शेयर करते हैं.

कौन हैं सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद

सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद की शुरुआती शिक्षा RRIC कॉलेज, इलाहाबाद से हुई और स्नातक की पढ़ाई लखनऊ विश्वविद्यालय से. वे UP Police Swimming Championship में विजेता रह चुके हैं और गंगा की लहरों से उनका पुराना रिश्ता है. दारागंज में जन्मे और पले-बढ़े चंद्रदीप के बारे में वहां के लोग कहते हैं कि उनके लिए गंगा सिर्फ नदी नहीं, मां का स्वरूप है.

यह भी पढ़ें...

पहले भी वायरल हो चुका है वीडियो

बता दें कि प्रयागराज में आई बाढ़ का पानी सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद तक पहुंच चुका था. ऐसे में उन्होंने गंगा मैया को अपने घर के पास देखकर ना केवल पूजा की बल्कि दुग्धाभिषेक भी किया था. इस दौरान का वीडियो भी उन्होंने शेयर किया था जो खूब वायरल हुआ था. चंद्रदीप निषाद ने वीडियो में यह भी कहा कि, "मां गंगा करोड़ों श्रद्धालुओं को बुलाकर हर साल स्नान कराती हैं, लेकिन इस बार वह खुद मेरे घर आई हैं. यह मेरा सौभाग्य है." उन्होंने मां गंगा का स्वागत फूलों से किया और उन्हें अपने दरवाजे पर पधारने के लिए धन्यवाद भी दिया.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने की रूह कंपा देने वाली तस्वीरें...पहाड़ों से तेज बहाव में आया पानी और बहे घर, 50 लापता

    follow whatsapp