अतीक-अशरफ की हत्या मामले में चार्जशीट तैयार, वारदात के लिए शूटरों ने की थी ये बड़ी प्लानिंग
Atiq Ahmed Murder Update: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या मामले में चार्जशीट तैयार कर ली गई है. ऐसी खबर है इसे…
ADVERTISEMENT
Atiq Ahmed Murder Update: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या मामले में चार्जशीट तैयार कर ली गई है. ऐसी खबर है इसे अब जल्द ही दाखिल किया जा सकता है. आपको बता दें कि इसी साल 15 अप्रैल को प्रयागराज के एक अस्पताल में माफिया ब्रदर्स की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. अतीक और अशरफ की हत्या के मामले में अब एसआईटी की जांच के आधार पर चार्जशीट तैयार कर ली गई है.
जांच में क्या-क्या पता चला?
सूत्रों के अनुसार, एसआईटी को जांच में पता चला है कि तीनों शूटरों में लवलेश तिवारी कॉल्विन हॉस्पिटल पर सबसे पहले पहुंचा था. 15 अप्रैल की रात 9 बजकर 10 मिनट पर लवलेश तिवारी कॉल्विन हॉस्पिटल के अंदर पहुंचा था. इसके 12 मिनट बाद सनी सिंह और अरुण मौर्य कॉल्विन अस्पताल के अंदर पहुंचे थे.
लवलेश ने अतीक के करीब पहुंचकर बनाई थी वीडियो
मिली जानकारी की अनुसार, लवलेश तिवारी अतीक अहमद की जीप से उतरने के दौरान उसके करीब पहुंचकर वीडियो बना रहा था. वहीं, सनी सिंह और अरुण मौर्य बाकी मीडिया कर्मियों के साथ अतीक अहमद और अशरफ का इंतजार कर रहे थे. लवलेश तिवारी प्लानिंग के तहत वीडियो बनाते हुए मीडिया कर्मियों के बीच पहुंच गया था. एसआईटी को जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर तीनों शूटरों के कॉल्विन अस्पताल पहुंचने के कई अहम सुबूत मिले हैं. अब एसआईटी प्रयागराज सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट जल्द दाखिल कर सकती है.
प्रयागराज से खत्म हुआ अतीक नाम का चैप्टर!
वो कहते हैं न कि माफियागिरी और गुंडई कितनी भी बड़ी हो जाए, उसका एक न एक दिन अंत जरूर होता है. इस बात को तो खुद अतीक ने भी माना था कि उसकी माफियागिरी अब खत्म हो गई थी. मगर उसे यह नहीं पता था कि उमेश पाल की हत्या के बाद उसका पूरा साम्राज्य नष्ट हो जाएगा और परिवार बर्बाद. आपको बता दें कि अतीक और उसके भाई अशराफ की हत्या की जा चुकी है. उसके तीसरे नंबर के बेटे असद की एनकाउंटर में मौत हो गई है. पत्नी शाइस्ता पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है और वह फिलहाल फरार चल रही है. असद से बड़े दो बेटे जेल में हैं और दो छोटे बेटे बाल गृह में बंद हैं. असद के गुर्गों को पुलिस गिरफ्तार करने में लगी है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि प्रयागराज से अब अतीक नाम का चैप्टर अपने अंत की तरफ है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT