लेटेस्ट न्यूज़

कारों का काफिला, बैकग्राउंड में धमकी वाला गाना... अतीक अहमद के सबसे छोटे बेटे अबान का ये रौला बना मुसीबत की वजह!

पंकज श्रीवास्तव

UP News: माफिया डॉन अतीक अहमद के सबसे छोटे बेटे अबान अहमद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. इसमें अबान का भौकाल दिख रहा है. पुलिस भी इस वीडियो के बाद हरकत में आ गई है.

ADVERTISEMENT

Aban Ahmed, Atiq Ahmed, Atiq Ahmed News, Aban Ahmed Video, Viral Video of Atiq's Son Aban, Viral Video of Aban Ahmed, Prayagraj News, Prayagraj Police, UP News, अबान अहमद, अतीक अहमद
UP News
social share
google news

UP News: माफिया डॉन अतीक अहमद की हत्या के बाद उसका काला साम्राज्य अब प्रयागराज से खत्म हो चुका है. उसका खौफ भी जनता के मन से निकल चुका है. इसी बीच अब अतीक के बेटे अबान अहमद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो 30 सेकंड का है और इसमें अबान अहमद अलग ही अंदाज में दिख रहा है.

इसमें उसके साथ लोग नजर आ रहे हैं, काफिला नजर आ रहा है और वह अपना भौकाल दिखा रहा है. वीडियो के पीछे जो गाना चल रहा है, वह भी काफी भौकाली है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो एक कार्यक्रम का है, जिसमें अबान अहमद भी शामिल हुआ था.

हम दिल भी रखते हैं और असलहा भी...

वीडियो के बैकग्राउंड में खूब डायलॉगबाजी चल रही है. बैकग्राउंड में गाना जब रहा है, सामने वाले को हमसे क्या मिलेगा, यह उसकी औकात बताएगी. हम दिल भी रखते हैं और असलहा भी. हम कुत्तों की तरह पीछे से वार नहीं करते, सामने से दहाड़ते हैं. तूफान और हम जब भी आते हैं, मां कसम…...

यह भी पढ़ें...

वीडियो में अतीक के बेटे के साथ कई लोग नजर आ रहे हैं. वह लोगों के साथ खाना खाता हुआ दिख रहा है. इसी के साथ उसके साथ गाड़ियों का काफिला भी चल रहा है.

वीडियो देखिए

बुआ परवीन कुरैशी के यहां रह रहे थे अतीक के दोनों बच्चे

बता दें कि जब 24 फरवरी 2023 के दिन उमेश पाल शूटआउट हुआ था, उस दौरान पुलिस को अतीक के 2 बेटे अहजम और अबान कसारी मसारी में लावारिस हालत में मिले थे. इसके बाद पुलिस ने दोनों को राजरूपपुर स्थित बाल सुधार गृह में भेज दिया था. फिर 9 अक्टूबर को दोनों को बाल सुधार गृह से रिहा किया गया था, जिसके बाद दोनों को उनकी बुआ परवीन कुरैशी को सौंप दिया गया था. इसके बाद से ही ये दोनों प्रयागराग के हटवा में अपनी बुआ के घर ही रह रहे थे. पुलिस की ओर से दोनों को सुरक्षा भी मुहैया कराई गई थी.

वीडियो के बाद एक्शन में आई पुलिस

बता दें कि अबान अहमद का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. अबान किस शादी समारोह में गया था और यह वीडियो किसने बनाकर, किस मकसद से वायरल किया है? पुलिस इसकी जांच कर रही है.

बता दें कि अतीक अहमद के 5 बेटे थे. तीसरे नंबर का बेटा असद 13 अप्रैल 2023 के दिन झांसी में एसटीएफ के हाथों मारा गया था. इसी के साथ अतीक का बड़ा बेटा मोहम्मद उमर लखनऊ और दूसरे नंबर का बेटा अली अहमद झांसी जेल में बंद है. सबसे छोटे 2 बेटे अपनी बुआ के यहां रह रहे हैं. अतीक की पत्नी शाइस्ता भी फरार है और उसके ऊपर काफी इनाम रखा हुआ है.

    follow whatsapp