लेटेस्ट न्यूज़

एक लीटर में 176 किलोमीटर... प्रयागराज के शैलेंद्र कुमार ने ये क्या गजब का इंजन बना दिया!

पंकज श्रीवास्तव

प्रयागराज के शैलेंद्र कुमार सिंह गौर ने 18 साल की मेहनत के बाद सिक्स स्ट्रोक इंजन बनाने का दावा किया है. उनके दावे के मुताबिक यह इंजन एक लीटर पेट्रोल में 176 किमी का माइलेज देता है. जानें ये पूरी कहानी.

ADVERTISEMENT

Shailendra Kumar Singh Gaur, six stroke engine
Shailendra Kumar Singh Gaur, six stroke engine
social share

क्या आप किसी ऐसी बाइक के बारे में सोच सकते हैं जो एक लीटर तेल में 176 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर दे? ये सोच ही रोमांचित कर देने वाली है न? सोचिए अगर ऐसा हो गया तो एक बाइच चलाने वाले की कितनी बचत होगी. फिलहाल प्रयागराज के शैलेंद्र कुमार सिंह गौर ने कुछ ऐसी ही बात कही है. उन्होंने एक ऐसा इंजन बनाने का दावा किया है जो आटोमोबाइल सेक्टर में नई क्रांति ला सकता है. साइंस ग्रेजुएट शैलेंद्र कुमार सिंह गौर ने 18 साल की कड़ी मेहनत के बाद सिक्स स्ट्रोक इंजन बनाने का दावा किया है. उनका दावा है कि ये मौजूदा तकनीक को पीछे छोड़ते हुए एक लीटर पेट्रोल में 176 किमी का जबर्दस्त माइलेज देता है.

यह भी पढ़ें...